सलमान खान ने कहा- ‘शादी का तो पता नहीं; हां, पिता जरूर बनना चाहता हूं, लेकिन अब वो भी संभव नहीं’
Salman Khan Viral Interview: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की शादी के मुद्दे पर कई सारे मीम्स और व्हाट्सऐप जोक्स बने हैं। एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उनसे शादी के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जी हां, यह योजना तो है लेकिन यह बहू के लिए न होकर एक बच्चे के लिए थी। लेकिन भारतीय कानून के अनुसार यह संभव नहीं है तो अब देखते हैं क्या हो सकता है? कैसे हो सकता है?'
फिल्म अभिनेता सलमान खान ने टीवी शो आपकी अदालत में एक इंटरव्यू दिया है। इस अवसर पर उनसे कई विषयों पर बात की गई और कई सवाल पूछे गए जिनका सलमान ने बहुत ही शानदार जवाब दिया। आइए जानते हैं कि इंटरव्यू के दौरान उनसे क्या सवाल किए गए और उन्होंने उन सवालों के क्या जवाब दिया।
दोष उनमें नहीं, मुझमें ही है...
जब सलमान से शादी करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा, जब ऐसा कोई आएगा, तो हो जाएगा। वाकई मेरी पिछली सभी गर्ल फ्रेंड अच्छी थीं, गलती मुझमें है। पहले वाला गया, तो उसका दोष हो सकता था, दूसरा गया और तीसरा गया तो उनमें दोष हो सकता है, लेकिन चौथे के साथ संदेह पैदा होता है कि दोष उनका है या मेरा।
पांचवें मामले में यह 60:40 हो सकता था। लेकिन जब ज्यादा हो गया, तब पक्का हो गया कि गलती मेरी ही थी। उनमें से किसी की कोई गलती नहीं थी। यह केवल मेरी गलती है। शायद उनके मन में एक तरह का डर था कि कहीं मैं उन्हें जिंदगी में खुशी न दे सकूं। मुझे यकीन है कि वे जहां भी हैं खुश हैं।
दोनों पक्ष 'हां' कहेंगे, तो शादी हो जाएगी
हर कोई जानना चाहता है कि सलमान शादी कब करेंगे? इस पर सलमान ने कहा कि जब खुदा की मर्जी होगी। शादी के लिए दो लोगों की जरूरत होती है। पहले मामले में शादी नहीं हुई। जब मैंने हां कहा, तो किसी ने ना कह दिया। जब किसी ने हां कहा, तो मैंने ना कहा। अब दोनों तरह से ना है। जब दोनों पक्ष 'हां' कहेंगे, तो शादी हो जाएगी। अभी भी समय है। मैं 57 साल का हूं। मैं चाहता हूं कि यह समय पहला और आखिरी हो। मतलब एक बीवी होनी चाहिए।
बहू नहीं, बच्चे का था प्लान
सलमान खान इस दौरान एक बात साझा की, उन्होंने कहा, अभी क्या बोलूं वो तो प्लान था। बहू का नहीं, बच्चे का था। एक्टर से सवाल का ऐसा जवाब सुनकर सभी हैरान रह गए। सलमान खान ने आगे कहा कि 'मुझे बच्चे काफी पसंद हैं, लेकिन किड्स जब आते हैं तब मां भी आती है। मां उनके लिए बहुत अच्छी है मगर हमारे घर में मां ही मां पड़ी हैं। मेरे पास पूरा जिला है। पूरा गांव है लेकिन मेरे बच्चे की मां मेरी पत्नी होगी।'
लंगोट पहनने में रो दिए थे सलमान
सुल्तान की शूटिंग के दौरान लंगोट पहनने की बात पर सलमान खान बोले कि लंगोट पहनकर शूटिंग करना उनके लिए काफी मुश्किल था। हालांकि उन्होंने लंगोट पहन तो लिया था लेकिन वो लंगोट पहनकर वैन में जाकर बैठ गए। फिर उन्होंने साहस किया और वापस आकर अच्छे से शूट किया।
जब करण-अर्जुन के सेट पर सलमान ने शाहरुख पर चला दी थी गोली
इंटरव्यू के दौरान सलमान से जब करण अर्जुन के सेट पर शाहरुख खान पर गोली चलाने पर सवाल पूछा तो उन्होंने हंसते हुए उस किस्से को बताया। सलमान ने कहा कि, सेट पर जब मजाक में उन्होंने शाहरुख पर गोली चला दी थी और वो सच में नीचे गिर गए थे तो इस बात पर सभी लोग बहुत डर गए थे। उठाने के बाद भी शाहरुख के नहीं उठने पर उन्हें भी लगा कि कहीं सच में तो कुछ नहीं हो गया तो उन्होंने अपनी गन चेक की जो खाली थी। दरअसल शाहरुख काम करने से थक गए थे जिसकी वजह से वो सो गए थे। बाद में जब सब को इस बात का पता चला तो सभी हंस-हंसकर लोटपोट हो गए।
संजय दत्त के साथ अलग लेवल की शरारत थी Salman Khan Viral Interview
संजय दत्त के साथ शरारत करने की बात पर सलमान खान बोले कि उनके साथ जो शरारत हुआ करती थीं वो अलग लेवल की थीं। जब उनसे कार गिफ्ट करने की बात पर सवाल पूछा गया तो सलमान बोले कि, एक दिन संजु बाबा उनके घर आए थे दोनों पार्टी कर रहे थे उसी दौरान एक नई चमचमाती हुई कार उनके दरवाजे पर आई जिसे उन्होने संजू बाबा को गिफ्ट किया और चाबी सौंप दी। लेकिन संजु ने चाबी को बीच समुद्र में फेंक दिया जिसे ढूंढने में चार दिन का समय लगा। इस टाइप की होती थी उनकी शरारत।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.