मुंबई से इंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) अपनी आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर खूब सुर्खियों में हैं।
साथ ही एक्टर को मिल रही धमकी का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से सलमान खान को धमकी मिली है। इस बार हैरान करने वाली बात ये है कि कॉलर ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर बताया है कि वो सलमान खान को किस तारीख को मारेगा।
मुंबई पुलिस के पास आया धमकी भरा कॉल
बता दें कि अभिनेता सलमान खान को पहले भी ऐसी धमकियां मिल चुकी है। सोमवार की रात 9 बजे मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में सलमान खान को जान से मारने की धमकी भरा कॉल आया। इस बार कॉलर ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर कहा है कि वो सलमान खान को 30 तारीख को मार देगा।
कॉलर में अपना नाम बताया रॉकी भाई
इतना ही नहीं बल्कि कॉलर में अपना नाम रॉकी भाई बताया है और कहा कि वो जोधपुर का गौरक्षक है। इस फोन कॉल के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अभिनेता को दी गई वाई प्लस कैटिगिरी की सिक्योरिटी
लगातार मिल रही धमकियों के कारण एक्टर सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। साथ ही अभिनेता को वाई प्लस कैटिगिरी की सिक्योरिटी दी गई है। इतना ही नहीं बल्कि एक्टर ने भी अपनी सुरक्षा को देखते हुए व्हाइट कलर की बुलेटप्रूफ गाड़ी खरीदी है।
मुंबई पुलिस कर रही जांच
बता दें कि इससे पहले सलमान खान को धमकी के मामले में एक व्यक्ति को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था, जबकि दूसरे धमकी भरे ई-मेल मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस को एक ब्रिटिश लिंक मिला, जिस ई-मेल आईडी से मेल भेजा गया था, उससे ज्यादा कुछ पता नहीं चला, लेकिन यह पता चला है कि यह मेल यूके में स्थित एक मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ था।
इस मामले में मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गर्ग को अभिनेता सलमान खान के कार्यालय में कथित रूप से धमकी भरे ईमेल भेजने के लिए नामजद किया है। बांद्रा पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 (2), 120 (बी) और 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर लॉन्च
बता दें कि बीते दिन यानी सोमवार को सलमान खान की आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर लॉन्च किया गया है। इस दौरान फिल्म की पूरी टीम एकसाथ नजर आई। इस फिल्म को लेकर फैंस में बहुत ज्यादा क्रेज है और सभी फिल्म को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।