Salman Khan Death Threat: गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, सलीम खान बोले- ‘रातों की नींद हराम हो रही है’
Salman Khan Death Threat
Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक ई-मेल में मौत की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुट गई।
एफआईआर (FIR) दर्ज करने के बाद अभिनेता के आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने सलमान खान को बाहरी सभाओं से बचने की भी सलाह दी है। इसके साथ ही उनके परिवार ने भी एक्टर को कुछ समय के लिए सभी बाहरी गतिविधियों से बचने की सलाह दी है।
और पढ़िए -Bhola advance booking: भोला की निकली लॉटरी, एडवांस बुकिंग में बंपर ओपनिंग, पहले दिन ही बिके रिकॉर्डतोड़ टिकट
सलीम खान की रातों की नींद हुई हराम
सलमान खान के पिता और निर्माता सलीम खान की भी इस धमकी के बाद रातों की नींद उड़ी हुई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक "सलमान धमकी को हल्के में ले रहे हैं... या शायद वह लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे उनके माता-पिता चिंतित न हों।
इस परिवार के हम-साथ-साथ-है नियम का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि कोई भी अपनी सच्ची आशंकाओं को नहीं दिखाता है, तो बाहर से सलीम साहब (सलमान के पिता सलीम खान) बहुत शांत और शांत रहते हैं, लेकिन पूरे परिवार को पता है कि सलीम साहब की इस धमकी से रातों की नींद उड़ गई है।
सभी आउटिंग में कटौती कर रहे सलमान
सूत्र की मानें तो "सलमान को लगता है कि वह जितना ज्यादा ध्यान खतरे पर देते हैं, उतना ही ध्यान आकर्षित करने वाले को लगेगा कि वह वो करने में सफल रहे हैं जो वह चाहते थे। इसके अलावा सलमान डेस्टेनी में यकीन रखते हैं, जो जब होना होगा तब होगा। हालांकि परिवार के दबाव के कारण उन्होंने अपनी ईद रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' के पोस्ट-प्रोडक्शन के काम को छोड़कर सभी आउटिंग में कटौती की है, जिसमें देरी नहीं की जा सकती है।
किसी को भी घर के बाहर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं
इसके साथ ही ताजा अपडेट की मानें तो सुरक्षा की वजह से प्रशंसकों को अभिनेता के घर के बाहर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दो सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) रैंक के अधिकारी और 8-10 कांस्टेबल अभिनेता के चौबीसों घंटे सुरक्षा के प्रभारी होंगे।
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.