Salman Khan 60th Birthday: सलमान खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर ने आधी रात में पनवेल वाले फार्म हाउस के बाहर पैप्स और अपने फैंस के बीच केक कट किया. बर्थडे का केक कट करते हुए सलमान खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं बांद्रा-वर्ली सी लिंक भी सलमान खान की फोटो से जगमगा उठा. बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर सलमान खान की फोटो लगाई गई है जो रात में चमकती दिखाई दी. सी लिंक पर लगी भाईजान की फोटो का वीडियो के सोशल मीडिया पर खूब चर्चे हो रहे हैं. फैंस भी सोशल मीडिया पर एक्टर को बर्थडे विश कर रहे हैं.
वहीं एक्टर ने आधी रात को अपना बर्थडे फॉर्म हाउस पर सेलिब्रेट किया. इस दौरान उनके बर्थडे सेलिब्रेशन में उनका पूरा परिवार और उनके कुछ खास दोस्त शामिल हुए. संजय दत्त, तब्बू, संगीता बिजलानी, हुमा कुरैशी, जहीर इकबाल, सूरज पंचोली, जैकी भगनानी, रकुल प्रीत सिंह, रणदीप हुड्डा और उनकी वाइफ लिन लैशराम, महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी धोनी जैसे कई बड़े कलाकार भाईजान की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए. इन सितारों को पनवेल वाले फार्महाउस के बाहर स्पॉट किया गया. सोशल मीडिया पर भाईजान की बर्थडे की फोटोज और वीडियोज चर्चाओं में बनी हुई है.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---