5 बच्चों का बाप… बिना तलाक रचाई आइटम गर्ल संग दूसरी शादी, आज बेटा है बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार; पहचाना कौन?
Image Credit: Google
Salim Khan Birthday Special: आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक बेहद खास दिन है। आज इंडस्ट्री से जुड़े उस खास शख्स का जन्मदिन है जिसने बॉलीवुड में अपने खास योगदान दिया है। एक से बढ़कर एक फिल्मों के स्क्रीनराइटर और प्रोड्यूसर रहे सलीम खान (Salim Khan) का आज 88वां बर्थडे है। तो चलिए आज इस स्पेशल मौके पर उनसे जुड़े कुछ खास किस्सों के बारे में जानते हैं। उनकी प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक सब कुछ बड़ा ही इंटरस्टिंग है।
यह भी पढ़ें: सभी एक्टर्स हो जाएं सावधान… दमदार एक्शन के साथ पर्दे पर टक्कर देने आ रही हैं ये फीमेल स्टार्स
[caption id="attachment_455595" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption]
करियर की शुरुआत
सलीम खान 400 रुपये प्रति महीने की सैलरी पर मुंबई आए थे। यहां उन्हें 14 फिल्मों में एक्टिंग का चांस मिला। उन्होंने कई फिल्मों में साइड रोल निभाएं इनमें 'सरहदी' 'लुटेरा', 'दीवाना' जैसी फिल्में शामिल हैं। फिर उनकी मुलाकात जावेद अख्तर (JAVED AKHTAR) से हुई और इन दोनों स्क्रिप्ट राइटर की जबरदस्त जोड़ी बन गई। साथ में इन दोनों ने 'शोले', 'दीवार', 'मिस्टर. इंडिया', 'डॉन' और 'ज़ंजीर' जैसी सुपरहिट फिल्में लिखीं।
सलीम और हेलेन की लव स्टोरी
सलीम खान और हेलेन (HELEN) की लव स्टोरी काफी फिल्मी है। चंद मुलाकातों में ही दोनों दिल हार बैठे थे और मामला देखते ही देखते शादी तक पहुंच गया। बता दें, काम के सिलसिले में इनका मिलना शुरू हुआ था और प्यार के चक्कर में सलीम ने अपने जमाने की हिट एक्ट्रेस हेलेन से परिवार के खिलाफ जाकर शादी रचा ली।
पहले से थे शादीशुदा
सबसे इंटरेस्टिंग बात तो ये है कि जब सलीम खान ने दूसरी शादी रचाई उस वक्त वो पहले से ही शादीशुदा थे। उन्होंने उनकी पहली पत्नी सलमा खान को तलाक तक नहीं दिया। उनके उस वक्त पहली पति से तीन बच्चे थे। जो कि अरबाज खान, सलमान खान और सोहेल खान हैं। जब सलीम ने घर में हेलेन को लेकर बात की तो धीरे-धीरे सबने इस बात को एक्सेप्ट कर लिया।
[caption id="attachment_455599" align="aligncenter" ] Image Credit: Google[/caption]
बेटा है सुपरस्टार
सलीम खान (Salmna Khan) ने तीनों बेटे भी उन्ही की तरह इंडस्ट्री पर रूल करते हैं। एक ने सुपरस्टार एक्टर बनकर आसमान झुका दिया तो एक बड़ा प्रोड्यूसर बन गया। सलमान खान आज भी अपने परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं।
दोनों पत्नियों और बच्चों का रिश्ता
अब सलीम खान के अपनी पहली और दूसरी पत्नी दोनों के साथ अचे समभंद हैं। कई बार ये तीनो एक ही फ्रेम में नजर आते हैं। इतना ही नहीं सलमान और उनके तीनों भाई और दोनों भेने भी अपनी सौतेली मां को खूब प्यार और इज़्ज़त देते हैं। उनकी फैमिली सभी के लिए एक मिसाल है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.