Saiyaara box Office records till 12th day: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 12वें तक फिल्म Saiyaara ने भारत में 266 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 404 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर धमाल मचा दिया। 50–60 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अब तक शाहरुख़ खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ‘भूल भुलैया 3’, ‘रेड 2’, ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है।
पवन कल्याण की फिल्म हरी हारा मल्लू के शुरुआती बंपर कलेक्शन के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर सैयारा की आंधी नहीं थमी, फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी पकड़ बनाए रखी है। इसका क्रेज बॉक्स ऑफिस और जेन-ज़ी दोनों पर ही जमकर छाया हुआ है। आपको बता दें कि 250 करोड़ के क्लब में सबसे तेज़ी से शामिल होने वाली फिल्मों में से एक बन गई है।
ओपनिंग डे से अब तक इस फिल्म से रही पीछे
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ ने 12 दिनों के अंदर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं, लेकिन वह भी इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा का रिकार्ड नहीं तोड़ पाई। 12वें दिन तक कलेक्शन की बात की जाए जो Saiyaara ने भारत में 266 करोड़ रुपये कमाए तो छावा ने अब तक 363 करोड़ रुपये कमा लिए थे। डे बॉय डे के कलेक्शन में भी छावा ने Saiyaara को मात दी। हालांकि सैयारा में अहान पांडे और अनीत पड्डा की फ्रेश जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। दोनों ने अपनी दमदार एक्टिंग से ऑडियंस को काफी प्रभावित किया।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: अहान-अनीत नहीं ये पॉपुलर कपल था Saiyaara की पहली पसंद, विक्रम-डिंपल बन जीत चुके हैं दिल
---विज्ञापन---
रोमांटिक जॉनर में किस फिल्म से आगे निकली?
रोमांटिक फिल्मों की ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में ‘सैयारा’ ने फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ को पीछे छोड़ते हुए अपना नाम दर्ज करा लिया है। फिल्म ने पहले दिन ही 21.5 करोड़ की कमाई की और इसके साथ ही इसने नए कलाकारों के प्रदर्शन में विनिंग ओपनिंग कर बाजी मारी। 50–60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने ‘भूल भुलैया 3’, ‘रेड 2’, ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।‘सैयारा’ मोहित सूरी की फिल्म ‘एक विलन’ को पीछे छोड़ते हुए उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। इसने रणबीर कपूर की डेब्यू फिल्म ‘सांवरिया’ को भी पीछे छोड़ दिया है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में नंबर दो पर
आपको बता दें कि 409.75 करोड़ की वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ ‘सैयारा’ अभी भी 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, वहीं इस लिस्ट में विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ अभी भी पहले नंबर पर बरकरार है, जिसका टोटल कलेक्शन 797.34 करोड़ था। इससे इतना तो साबित हो गया है कि फिल्म आने वाले सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर राज करेगी और कई रिकॉर्ड भी तोड़ेगी। इसके साथ ही नए ख़िताब अपने नाम करेगी। फिल्म का अगला लक्ष्य ‘धूम 3’, ‘छावा’, ‘RRR’ जैसी हाई ग्रॉसर फिल्मों की कमाई को पीछे छोड़ना है।
लीड किरदारों की केमिस्ट्री की चर्चा में
‘सैयारा’ की जबरदस्त कमाई और रिकॉर्ड ब्रेकिंग परफॉर्मेंस ने ये साबित कर दिया है कि दर्शक अब नई जोड़ी और नई स्टोरीलाइन को ज्यादा पसंद और सराहते हैं। फिल्म के कलेक्शन के साथ-साथ लीड किरदारों की केमिस्ट्री की चर्चा भी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसके गाने भी जबरदस्त हिट हो रहे हैं और इसका टाइटल ट्रैक दर्शकों के बीच लगातार चार्टबस्टर बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: Saiyaara ने बनाया नया रिकॉर्ड, इस फिल्म को पीछे छोड़ बनी 2025 की तीसरी 300 करोड़ी फिल्म