Aneet Padda Trolled: फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है। हर कोई फिल्म की खूब तारीफ कर रहा है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा की भी खूब चर्चा हो रही है। लोगों ने अनीत की भी खूब तारीफ की है और उनके काम को भी खूब सराहना मिल रही है। हालांकि, 'सैयारा' की सक्सेस के बीच अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ? जो अनीत को ट्रोल किया जा रहा है। आइए जानते हैं...
क्यों ट्रोल हो रही अनीत पड्डा?
दरअसल, इस वक्त सोशल मीडिया पर अनीत पड्डा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनीत कैजुअल लुक में नजर आ रही है। अनीत ने मास्क लगाया हुआ है और वो सैलून से निकलते नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही अनीत सैलून से निकल रही हैं, तो एक बच्चा अपने पापा के साथ फोटो लेने के लिए बड़ी एक्साइटमेंट से अनीत की ओर जाते हैं, लेकिन अनीत उन्हें बेरुखी से इग्नोर करके आगे निकल जाती है।
यूजर्स ने जमकर लगाई क्लास
अनीत का बिहेव देख लोगों ने उनकी क्लास लगाई है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि फिल्म 'सक्सेस' होते ही अनीत के भाव बढ़ गए हैं और उनका नेचर बदल गया है। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि बेचारा बच्चा। दूसरे यूजर ने कहा कि लगता है कि सच में ही याददाश्त भूल गई है। तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि ऐसा लग रहा है कि वो कैमरे के सामने ओवरएक्टिंग कर रही है।
क्या बोले ट्रोलर्स?
एक और यूजर ने कमेंट किया कि ओवरएक्टिंग। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अरे अभी 22 की है, नादान है। एक और ने कहा कि इतनी जल्दी भाव बढ़ गए। एक ने कहा कि अरे वो उसका पहली बार है। इस तरह कमेंट्स के जरिए लोगों ने यूजर्स ने अनीत को खूब भला-बुरा कहा है। गौरतलब है कि इस वक्त अनीत पड्डा जमकर लाइमलाइट में हैं और हर कोई उनसे हर छोटी-बड़ी खबर पर नजर बनाए हुए है।
यह भी पढ़ें- Saiyaara से Aneet Padda के नाम एक और रिकॉर्ड, टॉप चार में कौन-कौन?