Jewel Thief Teaser Launch: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हाल ही में उनके घर में हमला हुआ था। इस हमले में सैफ अली खान घायल हो गए थे, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी। हालांकि, सर्जरी के बाद सैफ घर आ गए और रिकवर कर रहे हैं। हमले के बाद अब सैफ अली खान पहली बार किसी पब्लिक इवेंट में नजर आए। सैफ अपनी आने वाली फिल्म 'ज्वेल थीफ' के ट्रेलर लॉन्च में नजर आए। इस दौरान उन्होंने खूब लाइमलाइट चुराई। हालांकि, सैफ की गर्दन और हाथ में प्लास्टर अभी भी लगा है। सामने आए वीडियो में आप खुद सैफ की हालत देख सकते हैं।
फिल्म 'ज्वेल थीफ' का टीजर लॉन्च इवेंट
गौरतलब है कि सैफ अली खान और जयदीप अलहावत की आने वाली फिल्म 'ज्वेल थीफ' को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। ऐसे में लोगों की बेकरारी को देखते हुए मेकर्स ने इस फिल्म के टीजर को रिलीज कर दिया है। फिल्म के टीजर लॉन्च इवेंट में सैफ अली खान भी नजर आए। सोशल मीडिया पर सैफ के कई वीडियो सामने आए हैं। इन वीडियोज में देखा जा सकता है कि सैफ के घाव पर अभी भी पट्टी लगी हुई है।
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर सामने आए सैफ के वीडियो पर यूजर्स ने जमकर कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि हमेशा इनकी तरह खुश रहना चाहिए। दूसरे यूजर ने कहा कि सैफ ठीक हो गए हैं। तीसरे यूजर ने कहा कि बहुत बढ़िया। चौथे यूजर ने कहा कि सैफ रिकवर कर रहे हैं। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने सैफ के वीडियो पर किए हैं।
क्या हुआ था सैफ के साथ?
गौरतलब है कि 16 जनवरी की रात को सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात शख्स चोरी के इरादे से घुसा था। जब सैफ ने चोर को पकड़ना चाहा तो बदमाश ने सैफ पर ही हमला कर दिया और सैफ घायल हो गए। इसके बाद सैफ को अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज हुआ। हालांकि, इस घटना के बाद सैफ की सुरक्षा भी बढ़ाई गई और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- फिल्मों का ऑफर मिलता तो रख देती शर्तें, रिवलिंग कपड़ों से भी किया परहेज, इस हसीना को पहचाना क्या?