Saif Ali Khan Knife Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ है। फिलहाल एक्टर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस बीच करीना कपूर का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे देखकर फैंस भी हैरान रह गए। इस पोस्ट में एक घर की तस्वीर है, जिसमें टेबल पर कुछ खाने-पीने की चीजें रखी हुई हैं। फोटो के साथ कैप्शन दिया गया है, ''गर्ल्स नाइट आउट।'
बता दें कि करीना ने अपनी बहन करिश्मा कपूर की स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम पर री-शेयर किया है, जिसे देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि जिस वक्त सैफ अली खान पर हमला हुआ था उस वक्त करीना, बहन करिश्मा कपूर, सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ गर्ल्स नाइट आउट पार्टी कर रही थीं।
हमले के वक्त कहां थीं करीना?
आपको बता दें कि सैफ अली खान पर हमला गुरुवार देर रात 2.30 बजे के आसपास हुआ था। वहीं करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर 7 घंटे पहले इस पोस्ट को शेयर किया है। पोस्ट को देखने के बाद सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि जिस वक्त सैफ अली खान पर हमला हुआ था, तब करीना कपूर कहां थीं? वहीं पोस्ट में दिख रहा घर किसका है?
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan को आईं गंभीर चोटें, लीलावती अस्पताल में भर्ती, अब कैसी है तबीयत?
एक्टर का चल रहा है इलाज
सैफ अली खान इस वक्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। हमारे News24 संवाददाता विनोद जगदाले ने सैफ अली खान के घर से जायजा लिया है। बताया जाता है कि अंजान शख्स एक्टर के मुंबई स्थित आवास में चोरी के इरादे से घुसा था। इस दौरान सैफ पर चाकू से हमला हुआ। हादसे में एक्टर को चोटें आई हैं। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया है कि सैफ को रात 3:30 बजे अस्पताल लाया गया। उनके शरीर पर 6 घाव थे, जिसमें से दो गहरे जख्म हैं।
सैफ अली की टीम ने जारी किया बयान
उधर, घटना के बाद सैफ अली खान की टीम का आधिकारिक बयान सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि एक्टर के आवास पर चोरी की कोशिश की गई है। हम मीडिया और फैंस से धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं। ये मामला पुलिस का है और हम आपको आगे के हालात से अपडेट कराते रहेंगे।