पूछताछ में कबूला अपना अपराध
गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम विजय दास बताया जा रहा है जो एक रेस्टोरेंट में वेटर के तौर पर काम करता है। मुंबई पुलिस ने ठाणे से इस शख्स को गिरफ्तार किया है, साथ ही पुलिस ने ये भी जानकारी दी है कि आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है।
आरोपी झाड़ियों में छिपा हुआ था
सूत्रों के मुताबिक विजय दास पहले ठाणे के एक होटल में काम करता था। पुलिस ने उसे हीरानंदानी एस्टेट स्थित एक निर्माण स्थल पर ट्रैक किया, जहां वो घनी झाड़ियों में छिपा हुआ था। काफी समय तक तलाशी लेने के बाद, पुलिस ने उसे पकड़ लिया और बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उसकी हिरासत की मांग करेगी। उसकी गिरफ्तारी से इस मामले में और अहम खुलासे होने की संभावना है।