TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

Saif Ali Khan Case: के आरोपी की पेशी का वीडियो लीक, न्यायिक हिरासत बढ़ी

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर अटैक के मामले में आरोपी शरीफुल इस्लाम को मुंबई पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया जिसके बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Saif Ali Khan Attack Case. File Photo
Saif Ali Khan Attack Case: (इंद्रजीत सिंह) बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम को आज बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है, जबकि पुलिस हिरासत बढ़ाने की मांग को खारिज कर दिया गया है। कोर्ट ने पुलिस को नया BNSS पढ़ने की सलाह दी है। कहा कि जरूरत पड़ने पर आगे पुलिस हिरासत मांगी जा सकती है।

वारदात से पहले की थी रेकी

पुलिस ने सैफ अली खान हमला मामले में बताया कि जांच के दौरान ये बात सामने आई है कि आरोपी ने वारदात से पहले रेकी और पूरी तैयारी की थी। पुलिस ने अपराध के लिए इस्तेमाल किए गए साधनों का पंचनामा किया है। पुलिस ने बताया कि कोलकाता भेजी गई टीम को नई जानकारी मिली है। अगर पुलिस को जरूरत पड़ती है तो वह फिर से आरोपी की हिरासत को मांग सकती है। यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan के ट्रोलर्स पर भड़कीं बहन सबा पटौदी, तेज रिकवरी पर उठे थे सवाल

आरोपी का साथीदार होने का शक

दरअसल, पुलिस को शक है कि आरोपी के साथ उसका कोई साथीदार भी था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। इसके अलावा आरोपी शरीफुल इस्लाम के रिश्तेदारों को पैसे भेजने की बात भी जांच के दायरे में है। इसी बीच आरोपी का बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशी के दौरान का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि आरोपी को पुलिस कड़ी सुरक्षा के ले जा रही है। उसके चेहरे को काले कपड़े से ढका हुआ है।

आज खत्म हो गई थी कस्टडी

गौरतलब है कि कोर्ट ने शरीफुल इस्लाम को 29 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा था। आज कस्टडी खत्म होने के बाद पुलिस ने आरोपी को दोबारा कोर्ट में पेश किया था। पुलिस ने कोर्ट से कहा था कि सीसीटीवी फुटेज वाले व्यक्ति से चेहरा मिलाने के लिए आरोपी की हिरासत बढ़ाने की जरूरत है। हालांकि कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

एक्टर पर चाकू से हुआ था हमला

गौरतलब है कि 16 जनवरी को सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में घुसकर हमलावर ने एक्टर पर चाकू से हमला किया था। हाथापाई के दौरान सैफ को गले, शरीर के अन्य हिस्सों और रीढ़ के पास घाव आए थे। हालांकि लीलावती अस्पताल में सर्जरी कराने के बाद सैफ अली खान अपने घर लौट चुके हैं।


Topics:

---विज्ञापन---