TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

एक्टर Sahil Khan ने Burj Khalifa में की दूसरी शादी, वैलेंटाइन डे पर किया रिवील

Sahil Khan Wedding: एक्टर साहिल खान एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने बेहद ग्रैंड अंदाज में लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया है।

Sahil Khan File Photo
Sahil Khan Wedding: 'स्टाइल' (Style) फेम एक्टर साहिल खान ने आज फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है। गैल्मर इंडस्ट्री को अलविदा कह चुके साहिल खान ने शादी रचा ली है। वैलेंटाइन डे के खास मौके पर एक्टर ने रिवील किया है कि अब वो ऑफिशियली मैरिड हैं। Xcuse Me जैसी फिल्मों से मशहूर हुए साहिल खान ने 9 फरवरी 2025 को अपनी गर्लफ्रेंड मिलेना एलेक्जेंड्रा (Milena Alexandra) संग शादी रचाई थी। हालांकि, आज वैलेंटाइन डे जैसे मौके पर उन्होंने अब दुनिया के सामने इस बात का ऐलान कर दिया है कि मिलेना एलेक्जेंड्रा उनकी पत्नी हैं।

साहिल खान की ग्रैंड वेडिंग की झलक आई सामने

एक्टर ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। ये एक ग्रैंड वेडिंग थी, जो ऐसी-वैसे जगह पर नहीं, बल्कि बुर्ज खलीफा में हुई थी। दुबई में हुई इस ग्रैंड वेडिंग को देखकर फैंस की भी आंखें खुली रह गई हैं। एक वीडियो में कपल का वेडिंग केक देखने को मिला है। व्हाइट रोजेज और गार्निशिंग फ्लावर्स के साथ डेकोरेटेड ये केक बेहद शानदार लग रहा है। इस पर कपल का नाम और वेडिंग डेट भी लिखी हुई है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए साहिल खान ने लिखा, 'मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण केक… #justgotmarried।"

दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग में साहिल खान के रचाई शादी

इसके बाद अगले पोस्ट में साहिल खान ने अपने वेडिंग वेन्यू का नजारा दिखाया है। दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग में साहिल खान और मिलेना एलेक्जेंड्रा ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया है। इस खूबसूरत बिल्डिंग को स्पेशल डे के लिए किस तरीके से सजाया गया था, एक्टर ने उसकी भी झलक दिखाई है। सब कुछ बेहद ही शानदार दिखाई दे रहा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने कहा, 'शादी हो गई, शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया, सभी लवर्स को हैप्पी वैलेंटाइन्स डे। आप सभी को इस जीवन में प्यार, खुशी और सफलता मिले... वन लाइफ। माशाल्लाह।' यह भी पढ़ें: Sushmita Sen के एक्स Lalit Modi किसके साथ मना रहे वैलेंटाइन? वीडियो में दिखी नई हसीना

कपल के बीच उम्र का लम्बा फासला

इसके बाद एक्टर ने अपनी दुल्हन के वेडिंग फोटोशूट की भी झलक दिखाई है। मिलेना एलेक्जेंड्रा वेडिंग गाउन में किसी हुस्नपरी से कम नहीं लग रहीं। उनको देखकर फैंस भी दिल हर बैठे हैं। साहिल खान ने अपनी शादी पर ब्लैक टक्सीडो सूट पहना था। कपल साथ में बेहद खूबसूरत लग रहा है। अब इनका पोस्ट देखने के बाद फैंस कपल को शादी की मुबारकबाद दे रहे हैं। आपको बता दें, कपल के बीच 26 साल उम्र का फैसला है। एक्टर जहां 48 साल के हैं, तो उनकी पत्नी की उम्र महज 22 साल की हैं। ये साहिल खान की दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी शादी एक साल के अंदर टूट गई थी।


Topics:

---विज्ञापन---