Mukesh Bharti Received Death Threats: टीवी के मशहूर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम एक्टर मुकेश भारती को जान से मारने की धमकी मिली है. आरोपी ने मुकेश को सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर धमकी दी है. वहीं मुकेश के साथ-साथ उनकी पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर मंजू मुकेश भारती का नाम भी धमकी भरे मैसेज में शामिल है. मैसेज के साथ-साथ एक्टर को कॉल पर भी डराया-धमकाया गया. वहीं धमकाने वाले आरोपी ने खुद को कुख्यात रवि पुजारी गैंग का सदस्य बताया है. अब मुकेश और उनकी पत्नी मंजू ने आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.
सोशल मीडिया पर मिली धमकी
एक्टर मुकेश भारती ने पुलिस को बताया कि उन्होंने प्यार में थोड़ा ट्विस्ट और मौसम इकरार के दो पल जैसी फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में की है. इसके साथ ही दोनों पति-पत्नी अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग भी उत्तर प्रदेश की लोकेशन पर ही करना चाहते हैं. इस बात की जानकारी कपल ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी. इसके बाद रवि पुजारी गैंग के सदस्य ने कॉल करके उन्हें चेतावनी दी कि अगर वो गाजियाबाद में शूटिंग करेंगे तो उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: कॉमेडियन कपिल शर्मा को धमकी देने वाला गिरफ्तार, मुंबई क्राइम ब्रांच ने पश्चिम बंगाल से धरा
---विज्ञापन---
पुलिस ने जांच की तेज
फोन कॉल के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर भी मंजू और मुकेश को धमकी भरे मैसेज भेजकर वॉर्निंग दी. इसके साथ ही मुकेश के बेटे के अपहरण की धमकी भी उन्हें दी जा रही है. वहीं अब जब मंजू और मुकेश ने पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई है तो पुलिस ने भी अपनी जांच तेज कर दी है और कार्रवाई की जा रही है. साथ ही कपल को सुरक्षा देने की बात भी कही है.
यह भी पढ़ें: TV का हाईएस्ट पेड एक्टर, जिस पर बीवी ने लगाया था मारपीट और अफेयर का इल्जाम… जा चुका जेल; पहचाना कौन?
कौन हैं मुकेश भारती?
मुकेश भारती को इंडस्ट्री में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से पहचान मिली. इंडस्ट्री में आने से पहले मुकेश जूडो कराटे टीचर भी रह चुके हैं. वहीं मुकेश भारती जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'पापा की परी' और 'रिकवरी' में भी नजर आने वाले हैं. एक्टर ने बताया कि जल्द ही दोनों फिल्मों की शूटिंग पूरी होने जा रही है, जिसके बाद ऑडियंस के बीच इसे रिलीज कर दिया जाएगा. एक्टर की पत्नी विवेक फिल्म प्रोडक्शन हाउस की मालकिन हैं और उन्हीं के बैनर तले मुकेश भारती की फिल्में भी बन रही हैं.