Rupali Ganguly Injured: स्टार प्लस के टीवी शो अनुपमा (Anupama) से पॉपुलैरिटी बटोर रहीं रुपाली गांगुली इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर काफी विवादों में हैं। सौतेली बेटी ईशा वर्मा के आरोपों के खिलाफ उन्होंने 50 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा तो दर्ज करा दिया लेकिन ट्रोलर्स के निशाने पर एक्ट्रेस अभी भी हैं। इस बीच खबर है कि रुपाली गांगुली के साथ हादसा हो गया है। इस हादसे से उनके माथे पर चोट आई है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी। हालांकि यहां भी फैंस ने उन्हें ट्रोल करते हुए सिम्पैथी लेने का आरोप लगाना शुरू कर दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी आपबीती को सुना रही हैं कि सेट पर उन्हें चोट लग गई। जब एक्ट्रेस से उनकी चोट के बारे में पूछा जाता है तब वह कहती हैं, 'बहुत जोर की लगी है। मैं बिना चश्मे के चलती जा रही थी। मैं फोन भी यूज नहीं कर रही थी लेकिन अंधेरे की वजह से सामने से लाइट आई और मुझे कुछ भी दिखाई नहीं दिया। अंधेरे की वजह से मेरा माथा टकरा गया और मुझे बहुत तेज की चोट लग गई।'
वीडियो में रुपाली गांगुली आगे कहती हैं, 'चोट लगने से मेरा माथा लाल हो गया है। बर्फ लगाई है लेकिन फिर भी दर्द काफी हो रहा है। मैं शर्मिंदा हूं, अब मुझे कैमरा दिखाई देगा।' वीडियो में रुपाली अपना सिर पकड़कर बैठे हुए दिखाई दे रही हैं। उनका यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Rupali Ganguly का बड़ा एक्शन, सौतेली बेटी से 50 करोड़ का मांगा मुआवजा
यूजर्स ने किया एक्ट्रेस को ट्रोल
सोशल मीडिया पर लोगों ने रुपाली गांगुली पर सिम्पैथी हासिल करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अपने कर्म का फल भुगत रही हैं। उन्होंने अपनी सौतेली बेटी ईशा वर्मा को 50 करोड़ रुपये का नोटिस भेजकर बिल्कुल ठीक नहीं किया है। वह तो बस अपनी आपबीती सुना रही थी जो उसके साथ हुआ है। कुछ लोग एक्ट्रेस का सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं उनके उठाए कदम को बिल्कुल सही ठहरा रहे हैं।
क्यों भेजा 50 करोड़ का नोटिस
गौरतलब है कि रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस पर काफी कीचड़ उछाला था। उन्होंने एक्ट्रेस पर धमकी देने, मारपीट करने, पिता को छीनने तक का आरोप लगाया था। इसके अलावा ईशा ने रुपाली और उनके पति अश्विन वर्मा के बेटे रुद्रांश को नाजायज तक कह डाला था। सौतेली बेटी की इस हरकत पर रुपाली ने उन्हें 50 करोड़ का नोटिस भेजा है।