यूजी चहल और आरजे महविश अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक दोनों को लेकर बातें हो रही हैं। आरजे सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी अपडेट्स फैंस के संग शेयर करती रहती है। इस बीच आरजे ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जो सुर्खियों में आ गया है। अब आप सोच रहे होंगे कि इस वीडियो में आरजे ने क्या कहा है? तो आइए जानते हैं...
महविश ने किया वीडियो शेयर
दरअसल, आरजे महविश ने कुछ ही देर पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए आरजे ने लिखा कि मीडिया सोर्स: वो भी तो कह रहा था और इसके साथ हंसने वाली इमोजी। इस वीडियो की बात करें तो वीडियो में आरजे नजर आ रही हैं। वीडियो में आरजे कहती हैं कि इंटरनेट की दुनिया में आज-कल मेरा फेवरेट शब्द चल रहा है 'क्रिप्टिक'।
क्या बोलीं आरजे?
वीडियो में आरजे ने कहा कि कौन है ये क्रिप्टिक? और हर चीज क्रिप्टिक कैसे? मीडिया घर की उस बुआ जैसा बिहेव कर रही है, जो 'सुन तो यही रहे हैं'। वीडियो में महविश ने आगे कहा कि कह कर कुछ भी छाप दे रही है। मीडिया सोर्स- अब देखिए कह तो सभी यही रहे हैं। मीडिया इस वक्त वो इंग्लिश का टीचर बनी हुई है, जो किसी भी कविता का कुछ भी मतलब निकाल रही है।
[caption id="attachment_1124987" align="alignnone" ] Rj Mahvash[/caption]
इंटरनेट पर हो रही चर्चा
महविश ने कहा कि कॉट्स और शायरी तो बिल्कुल भी यूज मत कर लेना क्योंकि हर एक चीज दूसरी चीज से जुड़ी हुई है। मीडिया आपका गालिब बना देगी। अरे पब्लिक फिगर का सेक्सपीयर बना के रख दिया। वीडियो में आगे महविश ने क्या-क्या कहा इसके लिए आप आरजे के वीडियो को देख सकते हैं। वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और यूजर्स इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
[caption id="attachment_1124991" align="alignnone" ] Rj Mahvash[/caption]
यह भी पढ़ें- हिना खान का दर्द देखकर रोती हैं मां, एक्ट्रेस ने पापा को भी किया याद, देखें वीडियो