नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन-अभिनेता राजू श्रीवास्तव का दिल्ली में 40 दिनों से अधिक समय तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद बुधवार को निधन हो गया। उनके भाई दीपू श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टी की। वे 58 के थे। राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को एक होटल के जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया और उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। तब से वह वेंटिलेटर पर थे और उन्हें कभी सही से होश नहीं आया।
अभीपढ़ें– RIP Raju Srivastava: राजू श्रीवास्तव के 5 बेहतरीन स्टैंडअप एक्ट्स, एक में तो अमिताभ बच्चन बन गए
1980 के दशक से मनोरंजन उद्योग में एक जाना-पहचाना चेहरा, कॉमेडियन ने रियलिटी स्टैंड-अप कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (2005) के पहले सीजन में भाग लेने के बाद बड़ी सफलता का स्वाद चखा। यहां देखें उनके कुछ बेहतरीन Acts...
बिल्डिंग वॉचमैनदुल्हन की विदाईसड़कों की बदहालीफिल्मी सितारों की परेशानीअमिताभ बच्चन की मिमिक्री
https://www.youtube.com/watch?time_continue=118&v=Pugn24IEHtk&feature=emb_logo
अभीपढ़ें– Raju Srivastava: अलविदा राजू श्रीवास्तव, कल दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि राजू श्रीवास्तव ने मैंने प्यार किया, बाजीगर, बॉम्बे टू गोवा की रीमेक और आमदानी अठानी खारचा रुपैया जैसी हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया था। वह फिल्म विकास परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष थे।
अभीपढ़ें– मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें