Richa Chadha Galwan Tweet: अक्षय कुमार ने जताई नाराजगी तो, प्रकाश राज ने किया एक्ट्रेस का समर्थन
Richa Chadha Galwan Tweet: अक्षय कुमार ने जताई नाराजगी तो, प्रकाश राज ने किया एक्ट्रेस का समर्थन
Richa Chadha Galwan Tweet: एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के गलवान ट्वीट के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। तमाम राजनेताओं और आम लोगों द्वारा आलोचना करने के बाद अब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वहीं अक्षय द्वारा आलोचना जताने के बाद अभिनेता प्रकाश राज भी इस मामले में कूद पड़े हैं और ऋचा के समर्थन में अक्षय को खरी-खोटी सुनाई है।
और पढ़िए - Bhediya Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर हुई शानदार कमाई
अक्षय ने किया ऋचा का विरोध
एक्ट्रेस के गलवान वाले बयान पर अक्षय कुमार ने ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा-'यह देखकर दुख होता है। हमें कभी भी अपने सशस्त्र बलों के प्रति अकृतज्ञ नहीं होना चाहिए। वो हैं तो आज हम हैं।'
ऋचा चड्ढा के सपोर्ट में आए प्रकाश राज
अक्षय के इस ट्वीट के बाद टॉलीवुड स्टार प्रकाश राज ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है - '@अक्षय कुमार आपसे यह उम्मीद नहीं थी..@Richa Chadha आपसे ज्यादा हमारे देश के लिए प्रासंगिक हैं सर। #सिर्फ पूछ रहे।'
दक्षिण अभिनेता प्रकाश राज ने एक और ट्वीट करते हुए एक्ट्रेस को कहा है कि, 'हां हम आपके साथ खड़े हैं @ ऋचा चड्ढा ... हम समझते हैं कि आपका क्या मतलब है।'
जानें पूरा मामला
ये पूरा मामला ऋचा चड्ढा के ट्वीट से शुरू होता है, जब उन्होंने ने उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी द्वारा मंगलवार को जारी किए गए एक बयान का जिक्र किया, इसमें कमांडर ने लिखा, भारतीय सेना पाकिस्तानी कब्जे जमीन (PoK) वाले कश्मीर को वापस लेने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।'
इसी बयान को रीट्वीट करते हुए ऋचा ने कैप्शन में जोड़ा 'गलवान हाय कह रहा है (गलवान सेस हाय)।' बता दें, साल 2020 में भारतीय और चीनी सेना के बीच हुए झड़प में हमारे कई सेना के जवानों ने अपनी जान गवाई थी।
यह भी पढ़ें- Arjun Rampal Birthday: मॉडलिंग से लेकर फिल्मी करियर तक जानें अभिनेता के बारे में कुछ दिलचस्प बातें
ट्रोल के बाद ऋचा ने मांगी सबसे माफी
ऋचा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। कई लोगो ने इसके लिए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि, एक्ट्रेस इसके लिए पहले ही माफी मांग चुकी हैं।
उन्होंने ने अपने माफीनामा में लिखा- मेरा इरादा कभी भी गलत नहीं हो सकता है, अगर किसी विवाद में घसीटे जा रहे 3 शब्दों से किसी को ठेस पहुंची हो,तो मैं माफी मांगती हूं और यह भी कहती हूं कि अगर अनजाने में भी मेरे शब्दों ने किसी को ट्रिगर किया है तो मुझे दुख होगा। फौज में मेरे भाइयों से मेरी भावना है,जिसमें मेरे अपने नानाजी एक शानदार हिस्सा रहे हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में, जिन्हें 1960 के दशक में भारत-चीन युद्ध के दौरान पैर में गोली मारी गई थी। मेरे मामाजी पैराट्रूपर थे। यह मेरे खून में है।
उन्होंने आगे कहा, 'एक पूरा परिवार प्रभावित होता है जब उनका बेटा देश को बचाने के दौरान शहीद हो जाता है या घायल हो जाता है जो हम जैसे लोगों से बना है और मैं व्यक्तिगत रूप से जानती हूं कि यह कैसा लगता है। यह मेरे लिए एक भावनात्मक मुद्दा है।'
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.