TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Reema Lagoo के एक्स हसबैंड का निधन, Vivek Lagoo कौन थे और कब होगा अंतिम संस्कार?

Reema Lagoo Ex Husband Vivek Lagoo Passed Away: दिवंगत एक्ट्रेस रीमा लागू के एक्स हसबैंड विवेक लागू का गुरुवार को निधन हो गया है। उनके निधन की वजह क्या है? इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है।

रीमा लागू के एक्स हसबैंड विवेक लागू का निधन। Photo Credit- X
Reema Lagoo Ex Husband Vivek Lagoo Passed Away: बॉलीवुड की दिवंगत दिग्गज एक्ट्रेस रीमा लागू के एक्स हसबैंड विवेक लागू का निधन हो गया है। उन्होंने 74 साल की उम्र में गुरुवार को अपनी अंतिम सांस ली है। इस दुखद खबर के आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। विवेक लागू के निधन की जानकारी सबसे पहले विकी लालवानी ने सोशल मीडिया के जरिए दी। आइए जानते हैं कि दिवंगत एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड विवेक लागू कौन थे और उनका अंतिम संस्कार कब किया जाएगा?

कौन थे विवेक लागू?

जिस तरह से दिवंगत एक्ट्रेस रीमा लागू बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस थीं, उसी तरह से उनके एक्स हसबैंड विवेक लागू का कनेक्शन भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ था। विवेक मराठी फिल्मों, टीवी शोज और थिएटर में काफी एक्टिव रहे हैं। उनके शोज की बात करें तो उन्हें व्हाट अबाउट सावरकर?, काय केले और अग्ली जैसी फिल्मों में और शो में देखा जा चुका है। एक्टर होने के साथ-साथ उन्होंने बतौर निर्देशक भी अपनी पहचान बनाई थी।

कब होगा अंतिम संस्कार?

विवेक लागू के अचानक निधन की वजह क्या रही है? इसका खुलासा फिलहाल अभी तक नहीं हो सका है। परिवार की ओर से भी अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, विवेक लागू का अंतिम संस्कार आज शुक्रवार सुबह ओशिवारा श्मशान घाट में किया जाएगा। यह भी पढ़ें: Jannat Zubair ने ठुकराया Bigg Boss 19 का ऑफर, क्या मिस्टर फैसु हैं वजह?

कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात?

बता दें कि दिवंगत एक्ट्रेस रीमा लागू और विवेक लागू की पहली मुलाकात साल 1976 में एक-दूसरे से हुई थी। दोनों का थिएटर क्र प्रति रुझान ही उन्हें करीब लेकर आया। इसके बाद 1978 में दोनों ने अपने रिश्ते को शादी का नाम दे दिया। हालांकि शादी के कुछ साल बाद रीमा लागू और विवेक लागू अलग हो गए थे। उनकी बेटी मृण्मयी लागू भी अपने पेरेंट्स के नक्शेकदम पर चलते हुए थिएटर डायरेक्टर और एक्टर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही हैं।


Topics:

---विज्ञापन---