Raza Murad Birthday: जब रजा मुराद ने इस एक्टर को एक के बाद एक मारे थे 24 थप्पड़, खराब हो गई थी हालत
image credit: social media
Raza Murad Birthday: दिग्गज अभिनेता रजा मुराद अपनी दमदार आवाज और खलनायकी के लिए बहुत मशहूर हैं। अपने करियर में उन्होंने बहुत सी नकारात्मक भूमिकाएं निभाई हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और इसके जरिए दर्शकों का बहुत मनोरंजन भी किया है। 23 नवंबर यानि आज रजा मुराद अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर आपको अभिनेता से जुड़े एक किस्से के बारे में बताते हैं, जब उन्होंने एक के बाद एक थप्पड़ बरसाए थे।
रणवीर सिंह को पड़े थे थप्पड़
रजा मुराद की खलनायकी में उनका हर किरदार बड़ा दिलचस्प होता है। अगर आपने फिल्म पद्मावत देखी होगी तो आपको रजा मुराद का किरदार जलालुद्दीन खिलजी का रोल जरूर याद होगा। वहीं रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का रोल निभाया था। इसी फिल्म में एक सीन है जब रजा मुराद रणवीर सिंह को कई थप्पड़ मारते हैं। अगर आपने यह फिल्म देखी है तो सीन आपको जरूर याद होगा जब रणवीर को कई थप्पड़ खाने पड़े थे।
यह भी पढ़ें: सिनेमाघरों के बाद अब OTT पर Jawan का जलवा, बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म
परफेक्ट सीन के मारे थप्पड़
दरअसल, हुआ यूं कि 'पद्मावत' की शूटिंग के दौरान जब रजा मुराद रणवीर सिंह को थप्पड़ मार रहे थे तो संजय लीला भंसाली को यह सीन परफेक्ट नहीं लगा। इसी वजह से संजय लीला भंसाली ने 24 रीटेक करवाए। इस वजह से रजा मुराद को परफेक्ट सीन देने के लिए रणवीर सिंह को 24 बार थप्पड़ खाने पड़े थे।
दमदार आवाज
रजा मुराद को उनकी एक्टिंग के साथ दमदार आवाज के लिए भी जाना जाता है। भारी-भरकम आवाज में वे जब वह डायलॉग बोलते हैं तो सिनेमाघरों में तालियां बज उठती हैं। यहां तक की सुपरस्टार राजेश खन्ना भी उनकी आवाज के मुरीद हो गए थे। फिल्म 'नमक हराम' में लीड रोल राजेश खन्ना निभा रहे थे। शूटिंग में रजा का पहला दिन था और राजेश खन्ना के साथ सीन था। फिल्म को असिस्ट कर रहे नितिन मुकेश ने एक्टर को पहले ही चेतावनी दी थी कि लीड एक्टर चाहते थे कि फिल्म में शायर का रोल उनके गुरु वी.के. शर्मा करें और ऋषि दा माने नहीं, तो हो सकता है, वह तुमसे थोड़ा रूखा व्यवहार करें। हालांकि जब रजा ने शॉट दिया तो राजेश खन्ना ने भी देखा। इसके बाद उन्होंने रजा को बुलाकर कहा कि 'तेरा शेर पढ़ने का अंदाज तो बिल्कुल कैफी आजमी साहब जैसा है'। यह उनके लिए बहुत बड़ा कॉम्प्लिमेंट था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.