Ranveer Singh Break Silence on AI Video: डीपफेक, डीपफेक, डीपफेक... आजकल जिधर देखो उधर ही डीपफेक की चर्चा होती नजर आती है। अब भई चुनाव का माहौल है, तो डीपफेक का मिसयूज होना भी लाजिमी है।
डीपफेक का शिकार हो रहे फिल्मी सितारे
हालांकि इसका सबसे ज्यादा मिसयूज सितारों के साथ किया जा रहा है कुछ दिन पहले आमिर खान का एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। वहीं, बीते दिन अभिनेता रणवीर सिंह का एक AI वीडियो सामने आया। हालांकि अब रणवीर सिंह ने खुद डीपफेक पर रिएक्ट किया है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है और इस पर अभिनेता ने क्या कहा है?
रणवीर सिंह का AI वीडियो वायरल
दरअसल, हाल ही में रणवीर सिंह काशी गए थे, जहां से उनका एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो के साथ AI टूल के जरिए छेड़छाड़ की गई और वीडियो में दिखाया गया कि अभिनेता एक पार्टी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं, जो सच नहीं था। बता दें कि रणवीर के असली वीडियो के साथ किसी ने छेड़छाड़ की और वीडियो में आवाज को मिक्स करके उसमें पार्टी विशेष के पक्ष में आवाज शामिल कर वीडियो को शेयर किया गया। वहीं, अब खुद रणवीर सिंह ने इस पर रिएक्ट किया है।
[caption id="attachment_677387" align="alignnone" ] Ranveer Singh[/caption]
रणवीर ने किया रिएक्ट
रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। इस पोस्ट में एक्टर ने लिखा कि डीपफेक से बचो दोस्तों और इसके अलावा रणवीर ने पोस्ट में घोस्ट का इमोजी भी शेयर किया है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई फिल्मी सितारा डीपफेक का शिकार हुआ हो।
आमिर खान का भी वीडियो हुआ वायरल
जी हां, हाल ही में आमिर खान का भी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था। इसके अलावा रश्मिका मंदाना, आलिया भट्ट, काजोल, कैटरीना कैफ का भी डीपफेक वायरल हो चुका है। बता दें कि जब रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था तो सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा था। हालांकि बाद में आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया था।
यह भी पढ़ें- Ankita Lokhande को फिर आई एक्स ब्यॉफ्रेंड की याद, Sushant Singh Rajput को याद कर इमोशनल हुई एक्ट्रेस