सोशल मीडिया पर पिछले दिनों अपने बयान से सुर्खियां बटोरने वाले रणवीर अल्लाहबादिया की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने अब विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है। 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो में दिए गए एक बयान के चलते रणवीर को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसके बाद से ही वो लो-प्रोफाइल बने हुए हैं। उनकी कथित गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा ने भी इस विवाद के बाद सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। हाल ही में निक्की को मुंबई में एक इवेंट के दौरान स्पॉट किया गया, जहां उनसे रणवीर और विवाद पर सवाल किए गए।
निक्की शर्मा ने क्या दिया रिएक्शन?
इंस्टाग्राम पर विरल भयानी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में निक्की शर्मा से पूछा गया कि जब उनके करीबी किसी विवाद में फंस जाते हैं, तो उन्हें मीडिया कॉल्स और मैसेज कैसे प्रभावित करते हैं? इस सवाल पर निक्की ने चतुराई से जवाब देते हुए कहा कि वो कभी भी अंजान नंबर से आने वाले कॉल्स का जवाब नहीं देतीं। उनका ये जवाब सीधे तौर पर रणवीर के विवाद से बचने की कोशिश माना जा रहा है।रणवीर और निक्की के रिश्ते में दरार?
रणवीर और निक्की की जोड़ी सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा में रहती थी। दोनों ने अपने रिश्ते को कभी आधिकारिक नहीं किया, लेकिन उनकी एक जैसी लोकेशन से शेयर की गई तस्वीरें फैंस को इशारा देने के लिए काफी थीं। विवाद के बाद दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया, जिससे अफवाहें तेज हो गईं कि दोनों के बीच अब कुछ भी ठीक नहीं है।विवाद के बाद रणवीर की मुश्किलें
फरवरी में ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा की गई एक असंवेदनशील टिप्पणी के कारण विवाद खड़ा हो गया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। रणवीर को महिला आयोग के सामने भी पेश होना पड़ा, जहां उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में इस तरह की टिप्पणी न करने की लिखित माफी भी दी। महिला आयोग की अध्यक्ष विजय रहटकर ने बताया कि रणवीर ने अपनी गलती पर गहरा दुख जाहिर किया है और भविष्य में ऐसा न करने का वादा किया है।सुप्रीम कोर्ट से राहत
इस विवाद के चलते रणवीर के लोकप्रिय पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ पर भी रोक लगा दी गई थी। हालांकि, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ उन्हें दोबारा पॉडकास्ट शुरू करने की अनुमति दे दी। कोर्ट ने कहा कि रणवीर को अपने शो में नैतिकता और मर्यादा का खास ध्यान रखना होगा, ताकि हर उम्र के दर्शक इसे देख सकें। इस फैसले के बाद रणवीर के प्रशंसकों के लिए राहत की खबर आई है, लेकिन देखना ये होगा कि वो दोबारा अपनी लोकप्रियता को हासिल कर पाते हैं या नहीं। यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले सलमान की ‘सिकंदर’ को ईद का तोहफा, बोर्ड की तरफ से मिली हरी झंडी---विज्ञापन---
---विज्ञापन---