TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Ranveer Allahbadia की फिर बढ़ी मुसीबत, पॉडकास्टर को महाराष्ट्र पुलिस ने भेजा नया समन

India's Got Latent Controversy: मशहूर पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब फिर से महाराष्ट्र पुलिस ने पॉडकास्टर को समन भेजा है? आइए जानते हैं पूरा मामला...

India's Got Latent Controversy
India's Got Latent Controversy: मशहूर पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया इन दिनों बड़ी मुसीबत में फंसे हुए हैं। पॉपुलर शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में उनके भद्दे कमेंट के बाद से ये मामला गरमाया हुआ है। हालांकि, पुलिस ने रणवीर से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन उस वक्त रणवीर का फोन बंद था और उनके घर पर भी ताला लगा था। इसके बाद रणवीर ने पोस्ट करके कहा था कि वो भाग नहीं रहे बल्कि डरे हैं। इस बीच अब फिर से रणवीर की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब फिर से महाराष्ट्र पुलिस ने पॉडकास्टर को समन भेजा है? आइए जानते हैं पूरा मामला...

रणवीर अल्लाहबादिया को नया समन

दरअसल, महाराष्ट्र पुलिस ने रणवीर अल्लाहबादिया को फिर से एक नया समन भेजा है। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद मामले में चल रही जांच के सिलसिले में रणवीर को 24 फरवरी को पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। इतना ही नहीं बल्कि इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने भी अल्लाहबादिया और अन्य जिनमें समय रैना, अपूर्वा मुखीजा, आशीष चंचलानी और अन्य शामिल हैं के लिए नई सुनवाई की तारीख तय की है, क्योंकि वे 17 फरवरी को तय सुनवाई में हाजिर नहीं हुए।

6 मार्च, 2025 अगली तारीख

बता दें कि एनसीडब्ल्यू ने इन कंटेंट क्रिएटर्स को पर्सनली सुनवाई में शामिल होने के लिए कहा था, लेकिन रणवीर अल्लाहबादिया सहित कई ने अलग-अलग कारण की वजह का हवाला देते हुए इस सुनवाई में शामिल नहीं हुए। रणवीर ने मौत की धमकियों का हवाला देते हुए तीन हफ्ते के लिए इसे पोस्टपोन करने के लिए कहा है, जिसके बाद एनसीडब्ल्यू ने उनकी सुनवाई 6 मार्च, 2025 के लिए रिशेड्यूल की है।

अपूर्वा मखीजा ने भी मांगा टाइम

वहीं, अगर अपूर्वा मखीजा की बात करें तो उन्होंने भी सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए हालात को नॉर्मल होने तक वर्चुअल रूप से हाजिर होने की अपील की है और उनकी सुनवाई भी 6 मार्च के लिए पोस्टपोन कर दी गई है। साथ ही समय रैना, जो इस वक्त विदेश में हैं उन्होंने भी एनसीडब्ल्यू को आश्वासन दिया कि वे वापस आने पर हाजिर होंगे। समय की सुनवाई अब 11 मार्च को रिशेड्यूल की गई है।

आशीष चंचलानी ने दिया बीमारी का कारण

इसके अलावा पेरिस दौरे पर गए सिंह 10 मार्च तक वापस आ जाएंगे और उनकी सुनवाई भी 11 मार्च को तय की गई है। वहीं, आशीष चंचलानी, जिनके वकील बीमारी के कारण उनकी ओर से पेश हुए थे उनकी सुनवाई 6 मार्च के लिए रिशेड्यूल हुई है। साथ ही पुजारी और बोथरा ने समन का जवाब नहीं दिया है, जिससे उन्हें फिर से समन जारी किया गया है। यह भी पढ़ें- मशहूर एक्टर Siddique रेप केस में फंसे, पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट


Topics:

---विज्ञापन---