Animal Box Office Collection: संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की निर्देशित फिल्म 'एनिमल' (Animal) से रातों-रात सुपरस्टार बनें रणबीर कपूर ( Kapoor) और बॉबी देओल ( Deol) के अभिनय को क्रिटिक्स और दर्शकों की खूब सराहना मिल रही है। फिल्म 1 दिसंबर, शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। फिल्म को सिनेमाघरों में लगे 12 दिन हो चुके हैं और फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर से उतरा नहीं है। इन 12 दिनों में रणबीर की फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड जबरदस्त कमाई की। इतना ही नहीं फिल्म ने 12वें दिन कमाई के मामले में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इस फिल्म को पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु,कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया था और इन सभी भाषाओं में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया। फिल्म ने 12 दिनों के अंदर 450 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार किया और अब फिल्म 500 करोड़ की राह पर निकल पड़ी है, जिसको लेकर उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म तीसरे हफ्ते तक पहुंचे-पहुंचे इस आंकड़े को पार कर लेगी।
Animal Box Office Collection Day 12
वहीं, अगर रणबीर कपूर की इस क्राइम ड्रामा फिल्म 'एनिमल' की 12वें दिन की कमाई के बारे में बात करें तो फिल्म ने 12वें दिन 13 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 458.12 करोड़ रुपये हो चुकी है। ऐसे में फिल्म ने इसी साल की शुरुआत में रिलीज हुई 'डंकी' (Dunki) स्टार शाहरुख खान की 'पठान' (Pathaan) को भी पीछे छोड़ दिया है।
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, रणबीर कपूर ने बॉक्स ऑफिस की दौड़ में शाहरुख खान और सनी देओल को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ दिया है। 'एनिमल' ने 12 दिनों में 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि SRK की 'पठान' को 18 दिन लगे थे और सनी देओल (Sunny Deol) की 'गदर 2' (Gadar 2) को 17 दिन लगे थे।
यह भी पढ़ें: Animal की स्क्रीनिंग पर Ranbir को क्यों घूर रही थीं Triptii Dimri? एक्ट्रेस ने बताया क्या था पूरा मामला
वर्ल्डवाइड भी छाई Ranbir-Bobby की Animal
वहीं, अगर फिल्म की वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बात करें तो फिल्म ने इस मामले में तेजी से आगे बढ़ती जा रही है। फिल्म ने महज 12 दिनों के अंदर दुनियाभर में 737.98 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर लिया है, जो कुछ दिनों में 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगा। ऐसे में वर्ल्डवाइड कमाई में भी फिल्म कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म में रणबीर और बॉबी के अलावा अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और कई स्टार्स नजर आ रहे हैं। (Animal Box Office Collection)