TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Ranbir Kapoor की Animal के सीक्वल को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें क्या होगा खास?

Animal 2 Sequel: इन दिनों में सिनेमाघरों में रणबीर कपूर की 'एनिमल' धूम मचा रही है और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इसी बीच के सीक्वल को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है, जो फैंस को खूब पसंद आएगा।

Animal 2 Sequel (Image Credit - Social Media)
Animal 2 Sequel: शुक्रवार, 1 दिसंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) को रिलीज किया गया था। इस फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम में रिलीज किया गया था। फिल्म में रणबीर और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के बीच की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है। दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में रणबीर और अनिल कपूर (Anil Kapoor) के बीच बाप-बेटे के प्यार और तकरार ने भी दर्शकों का खूब ध्यान खींचा। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। फिल्म ने अपनी रिलीज के चार दिनों के अंदर 241 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसी बीच फिल्म के सीक्वल को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है, जिसको सुनने के बाद फैंस खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, इस फिल्म के आखिर में हिंट दिया गया है कि फिल्म का दूसरा पार्ट 'एनिमल पार्क' (Animal Park) आएगा।

क्या है Animal के सीक्वल में खास? 

हालांकि, वो कब तक आएगी इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। वहीं, इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट यह है कि इस फिल्म में रणबीर का डबल रोल देखने को मिलेगा, जिसको लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। फिल्म के आखिरी सीन में रणबीर को दिखाया गया है, जिसमें उनके छोटे बाल और खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। उसी के साथ नीचे 'एनिमल पार्क' लिखा नजर आता है, जिससे ये बात तो पक्की हो जाती है कि फिल्म का एक और जबरदस्त सीक्वल आने वाला है। वहीं, सामने आ रही एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के सीक्वल में रणबीर अपने ही डबल रोल के साथ भिड़ते नजर आएंगे। यह भी पढ़ें: Animal से पहले इन फिल्मों में भी दिखा खतरनाक Violence, OTT पर देख उड़ जाएंगे होश

Animal 2 में विलेन चलेगा ये चाल

साथ ही रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा बताया जा रहा है कि बॉबी देओल की मौत के बाद उनका भाई कथित तौर पर प्लास्टिक सर्जरी के जरिए रणबीर का चेहरा लगवाता है और रणबीर से भिड़ता है। संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ने हाल में अपने एक इंटरव्यू में फिल्म की सीक्वल पर बात करते हुए कहा, 'हां.. लेकिन अभी हमारे पार और भी प्रोजेक्ट्स हैं उनके पूरा होने के बाद हम फिल्म के सीक्वल पर काम शुरू करेंगे और कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द दर्शकों के सामने फिल्म पेश की जाए'।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.