'ये जवानी है दीवानी' ने अपने 9 दिनों के थिएट्रिकल रन के दौरान 14.45 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है। टैक्स समेत इसकी कुल ग्रॉस कमाई 17.05 करोड़ रुपये पहुंच गई। इसने 'शोले 3डी' (13 करोड़ ग्रॉस) के री-रिलीज कलेक्शन को पछाड़ते हुए भारत में तीसरी सबसे बड़ी री-रिलीज फिल्म का खिताब हासिल कर लिया है। अब ये सिर्फ 'थलपथी विजय' की 'घिली' (26.50 करोड़) और 'तुम्बाड' (37.34 करोड़ ग्रॉस) से पीछे है।