फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे रहे हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग और अपनी कॉमेडी से ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया है. अपनी पहचान बनाने के लिए इन सितारों ने कड़ी मेहनत की है और इसके बाद अपने टैलेंट से ऑडियंस के दिलों में जगह बनाई और इंडस्ट्री में छा गए. आज हम एक ऐसे ही सितारे की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपने स्ट्रग्लिंग दिनों में ऑटो तक चलाया है. आज भले ही वो हमारे बीच इस दुनिया में ना हों, लेकिन उनकी यादें फैंस के दिलों में आज भी जिंदा हैं. हम बात कर रहे हैं राजू श्रीवास्तव की. कल यानी 25 दिसंबर को दिवंगत कॉमेडियन की बर्थ एनिवर्सरी है, चलिए इस मौके पर हम आपको उनकी लाइफ के बारे में बताते हैं.
कानपुर से मुंबई तक का सफर
कानपुर के मिडिल क्लास परिवार में जन्में राजू श्रीवास्तव का नाम देश के बड़े कॉमेडियन में शामिल था. शुरुआती दिनों में कॉमेडियन को खूब पापड़ बेलने पड़े थे. स्टेज पर अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करके राजू श्रीवास्तव फेमस हुए थे. इसके बाद वो अपना सपना पूरा करने के लिए कानपुर से मुंबई आ गए. मुंबई का सफर राजू श्रीवास्तव के लिए कुछ आसान नहीं था. यहां आकर उन्हें इतनी स्ट्रगल करनी पड़ी कि खर्च चलाने के लिए उन्हें ऑटो तक चलाना पड़ा था.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Christmas पर 5 सालों में रिलीज हुई ये 6 फिल्में, 3 डिजास्टर तो 3 बनी ब्लॉकबस्टर; अब कार्तिक की फिल्म पर टिकी निगाहें
---विज्ञापन---
फिल्मों में भी किया काम
ऑटो चलाने की वजह से राजू श्रीवास्तव को फायदा भी हुआ. उनके टैलेंट को किसी सवारी ने पहचाना और उन्हें शोज करने का मौका दिया. इसके बाद राजू श्रीवास्तव को छोटे-मोटे कॉमेडी शोज करने का मौका मिला. कड़ी मेहनत के बाद कॉमेडियन को फिल्मों में रोल्स भी मिलने शुरू हो गए. उन्होंने 'मैंने प्यार किया', 'बाजीगर', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' और 'बॉम्बे टू गोवा' जैसी फिल्मों में काम भी किया. इन फिल्मों ने राजू को पहचान दिलाई. इसके बाद उनकी लाइफ में एक ऐसा मोड आया जिसने उनकी लाइफ ही बदलकर रख दी.
यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ की सक्सेस के बाद रणवीर सिंह ने Don 3 को मारी ठोकर! आखिर क्यों छोड़ी सुपरहिट फ्रेंचाइजी?
एक शो ने बदल दी किस्मत
बॉलीवुड में फिल्में करने के बाद राजू श्रीवास्तव को रियलिटी कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' ऑफर हुआ. इस शो ने राजू की लाइफ ही बदल दी. इस शो में राजू की कॉमेडी को ऑडियंस ने इतना पसंद किया कि लोग उनके फैन हो गए. ये ही शो है जिसने उन्हें 'गजोधर भैया' का नाम दिया. इस शो में राजू श्रीवास्तव का 'गजोधर भैया' का एक किरदार इतना फेमस हुआ कि लोग उन्हें इसी नाम से जानने लगे.