Rajput Leader Threat Pushpa 2 Makers: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म को रिलीज हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ और इसने अब तक 500 करोड़ से ज्यादा कमाई कर डाली है। इस बीच फिल्म के मेकर्स एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। राजपूत नेता राज शेखावत ने पुष्पा 2 के निर्माताओं को धमकी देते हुए फिल्म में 'क्षत्रिय' समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही शेखावत ने मेकर्स से मांग की है कि वह फिल्म से उस डायलॉग को हटाएं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला...
मेकर्स को दी धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजपूत नेता राज शेखावत ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने मेकर्स को धमकी देते हुए आरोप लगाया कि फिल्म में 'क्षत्रिय' समुदाय को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की गई है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'पुष्पा 2 में शेखावत का किरदार निगेटिव है। फिर से क्षत्रियों का अपमान, करणी सेना तैयार रहे। फिल्म के निर्माताओं को जल्द ही पीटा जाएगा।'
राजपूत नेता ने आगे कहा, 'पुष्पा 2 ने क्षत्रियों का कई बार अपमान किया है। शेखावत समुदाय को गलत तरीके से फिल्म में पेश किया गया है। यह उद्योग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर क्षत्रियों का अपमान करता रहा है। एक बार फिर इसने यही काम किया है।' बता दें कि राजपूत नेता राज शेखावत की इस धमकी पर पुष्पा 2 के मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है।
फहद फाजिल ने निभाया किरदार
गौरतलब है कि साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा में एसपी भंवर सिंह शेखावत का किरदार एक्टर फहद फाजिल ने निभाया है। वह पुष्पा 2 का भी हिस्सा हैं। फिल्म में उनका किरदार नकारात्मक है। उनके किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इसके अलावा श्रीवल्ली बनकर रश्मिका मंदाना एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत रही हैं।