TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Maalik का टीजर कब होगा रिलीज? Rajkummar Rao की फिल्म का खून से लथपथ पोस्टर आया सामने

Maalik Motion Poster Release: राजकुमार राव की अगली फिल्म 'मालिक' का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है। साथ ही मेकर्स ने ये भी रिवील कर दिया है कि इस फिल्म का टीजर कब रिलीज किया जाएगा? पोस्टर के साथ ही टीजर की रिलीज को लेकर भी अनाउंसमेंट कर दी गई है।

फिल्म 'मालिक' के मोशन पोस्टर के साथ टीजर की रिलीज डेट और टाइम रिवील कर दिया गया है। (Photo Credit- Instagram)
Maalik Motion Poster Release: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर बड़ा धमाका कर दिया है। 'भूल चूक माफ' में कॉमेडी के बाद अब वो एक इंटेंस किरदार निभाने वाले हैं। राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म 'मालिक' का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस पहले पोस्टर को देखकर ही फैंस को समझ आ जाएगा कि फिल्म में राजकुमार राव कितने खतरनाक किरदार में नजर आने वाले हैं। उन्होंने अभी तक इस तरह का रोल पर्दे पर नहीं निभाया होगा, कम से कम पोस्टर को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है।

'मालिक' का मोशन पोस्टर रिलीज

आपको बता दें, ये मोशन पोस्टर जूम आउट होते हुए नजर आ रहा है। यानी आपको धीरे-धीरे राजकुमार का चेहरा दिखाई देगा। उनकी आंखों से शुरुआत होगी, जिसमें एक इंटेंसिटी दिखाई दे रही है। पोस्टर में राजकुमार राव की आंखों में जो गहराई नजर आ रही है, उसमें दर्शक पूरी तरह से डूब जाएंगे। जैसे-जैसे कैमरा एक्टर के चेहरे से दूर होगा, राजकुमार राव का पूरा लुक रिवील होगा। इस पोस्टर में राजकुमार राव का पूरा चेहरा खून से लथपथ नजर आ रहा है। बिखरे हुए बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी और खून से सना हुआ चेहरा, साथ ही दोनों हाथों में खतरनाक हथियार बता रहे हैं कि इस बार कहानी काफी खतरनाक होने वाली है।

कब, कितने बजे रिलीज होगा 'मालिक' का टीजर?

'मालिक' के मोशन पोस्टर में राजकुमार राव का डेडली लुक दिखाया गया है। अब रोमांस और कॉमेडी छोड़, राजकुमार राव गैंगस्टर एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे। अब इस पोस्टर को देखने के बाद फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। ऐसे में मेकर्स ने अब 'मालिक' के टीजर को लेकर भी ऐलान कर दिया है। ये टीजर कब और कितने बजे आएगा वो भी रिवील हो चूका है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए बताया गया है कि 'मालिक' का टीजर आज दोपहर 2 बजे जारी किया जाएगा। यह भी पढ़ें: घर में घुसकर की मशहूर पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर की हत्या, मेहमान ने उतारा मौत के घाट?

खून से सना दिखा पोस्टर में राजकुमार राव का चेहरा

अब फैंस 2 बजने का ही इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें, इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ मानुषी छिल्लर, मेधा शंकर, हुमा कुरैशी और अंशुमान पुष्कर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 11 जुलाई को रिलीज की जाएगी। अब फैंस देखना चाहते हैं कि फिल्म में कितना एक्शन होगा और कहानी क्या होगी? ऐसे में उन्हें बस कुछ देर और इंतजार करना होगा और फिर 'मालिक' का टीजर भी सामने आ जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---