फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे फिल्ममेकर्स हैं जिन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्म दी है. इन डायरेक्टर्स की कुछ फिल्में जहां बॉक्स ऑफिस पर छा जाती हैं तो कुछ फ्लॉप साबित होती हैं. लेकिन आज हम एक ऐसे डायरेक्टर की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने अपने 22 साल के करियर में सिर्फ 6 फिल्में ही बनाई हैं. वहीं ये सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई हैं. ये सभी फिल्में ऑडियंस को जिंदगी की सीख देती हैं. हम जिस डायरेक्टर की बात कर रहे हैं उनका नाम राजकुमार हिरानी है. राजकुमार हिरानी कल यानी 20 नवंबर को अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं. चलिए इस खास मौके पर जानते हैं कि डायरेक्टर की लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं?
करियर की शुरुआत
राजकुमार हिरानी ने अपने करियर की शुरुआत एक फिल्म एडिटर के तौर पर की थी. इसके बाद राजकुमार हिरानी ने एक प्रोफेशनल एडिटर के रूप में विधु विनोद चोपड़ा की एक्शन ड्रामा फिल्म 'मिशन कश्मीर' से फिल्मी जगत में अपने करियर की शुरुआत की. लेकिन राजकुमार हिरानी फिल्में बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने ब्रेक लिया और ब्रेक के बाद 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' मूवी से फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की. साल 2003 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. वहीं ये वही फिल्म है जिससे संजय दत्त का बॉलीवुड में कमबैक हुआ था.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Dunki में शाहरुख का होना ‘पहले से तय था’, Rajkumar Hirani ने फिल्म को लेकर किए कई खुलासे
---विज्ञापन---
एक के बाद एक हिट
'मुन्नाभाई एमबीबीएस' के सुपरहिट होने के बाद राजकुमार हिरानी ने इस मूवी का साल 2006 में सीक्वल बनाया. इस सीक्वल का नाम 'लगे रहो मुन्ना भाई' था. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इसके बाद हिरानी ने साल 2009 में '3 इडियट्स' फिल्म रिलीज की. ये फिल्म रिलीज होते ही अपने समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. इस फिल्म में आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी लीड रोल में थे. ये फिल्म आज भी ऑडियंस की फेवरेट है.
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan के साथ फिल्म बनाने में राजकुमार हिरानी ने क्यों लगा दिए 20 साल? किया खुलासा
एक भी फिल्म नहीं हुई फ्लॉप
'3 इडियट्स' के बाद आमिर खान के साथ राजकुमार हिरानी ने साल 2014 में फिर वापसी की. इस साल 'पीके' फिल्म रिलीज हुई. 'पीके' भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. वहीं 'पीके' के बाद हिरानी ने रणबीर कपूर के साथ 'संजू' मूवी बनाई. साल 2018 में रिलीज हुई ये फिल्म भी उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. इसके बाद राजकुमार हिरानी साल 2023 में शाहरुख खान के साथ 'डंकी' फिल्म लेकर आए. 'डंकी' फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. अब तक रिकॉर्ड रहा है कि राजकुमार हिरानी ने एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है.