Rajinikanth Birthday Special: रजनीकांत भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के वो कलाकार बन चुके हैं जिन्होंने 74 की उम्र में सोलो सुपरहिट फिल्म दी है. वहीं रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने 518 करोड़ की धमाकेदार कमाई भी की. कभी 750 रुपये कमाने वाला ये सितारा आज करोड़ों की संपत्ति का इकलौता मालिक है. कल यानी 12 दिसंबर को 'थलाइवा' रजनीकांत अपना 75वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं कि 'कुली' सुपरस्टार कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं? चलिए सुपरस्टार की इनकम के बारे में डिटेल में जानते हैं?
रजनीकांत की नेटवर्थ
25 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने वाले रजनीकांत को आज इंडस्ट्री में 50 साल पूरे हो गए हैं. अब तक फिल्म इंडस्ट्री में 'थलाइवा' की 169 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वहीं 169वीं फिल्म 'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर 518 करोड़ की कमाई कर साबित कर दिया कि 74 की उम्र में भी रजनीकांत किसी युवा हीरो से कम नहीं हैं. कभी 750 रुपये महीना कमाने वाले थलाइवा आज 430 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें:74 की उम्र में सोलो हिट देने वाला इकलौता सुपरस्टार, सपोर्टिंग रोल से शुरू किया था करियर; फिर बने ‘थलाइवा’
---विज्ञापन---
'कुली' की फीस?
रजनीकांत ने 'कुली' फिल्म के लिए 200 करोड़ की भारी-भरकम फीस ली थी. ये भारत में अब तक एक्टिंग के लिए सबसे ज्यादा फीस मानी गई है. वहीं 350 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपना नाम इस साल की टॉप 4 फिल्म में शामिल किया. रजनीकांत चेन्नई के पॉश इलाके पोएस गार्डन में रहते हैं और उनके घर की कीमत 35 करोड़ रुपये है. फोर्ब्स के अनुसार रजनीकांत भारत में अल्लू अर्जुन, थलापति विजय और शाहरुख खान के बाद चौथे सबसे महंगे एक्टर हैं.
यह भी पढ़ें: ‘अब समय आ गया है…’, दहेज से पीड़ित महिला ने दी जान, तो टूटा Rajkumar Rao का दिल
कभी थी इतने रुपये सैलरी
अपनी एक्टिंग और अपने एक्शन सीन्स से ऑडियंस का दिल जीतने के बाद रजनीकांत से 'थलाइवा' बने सुपरस्टार एक समय में सिर्फ 750 रुपये महीना कमाते थे. दरअसल फिल्मों में आने से पहले रजनीकांत एक बस कंडक्टर थे और यहां वो महीने में 750 रुपये कमाते थे. हालांकि बाद में 'थलाइवा' ने फिल्मों में आने का तय किया और उन्होंने साल 1975 में आई फिल्म 'अपूर्व रागंगल' से इंडस्ट्री में कदम रखा.