Raj Kapoor और सफेद साड़ी का क्या था कनेक्शन? इसी टोटके के सहारे चल रही था ‘शोमैन’ के शोज की गाड़ी!
Raj Kapoor Birth Anniversary (Image Credit- Social Media)
Raj Kapoor Birth Anniversary: बॉलीवुड के जाने-माने सुपरस्टार पृथ्वीराज कपूर (Prithviraj Kapoor) के बेटे राज कपूर (Raj Kapoor) ने इंडस्ट्री की कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं। राज कपूर ने चार दशक तक इंडस्ट्री पर राज किया। उन्होंने अपनी दौर की टॉप एक्ट्रेस के साथ फिल्मों में काम किया, जिनमें से कुछ अभिनेत्रियों के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद भी किया जाता था। इतना ही नहीं कई एक्ट्रेसेस के साथ राज कपूर का नाम भी जुड़ा। राज कपूर का जन्म 14 दिसंबर, 1924 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था, जो पहले हिंदुस्तान का हिस्सा हुआ करता था।
बंटवारे के बाद राज कपूर का परिवार भारत में आकर बस गया। राज कपूर का नाम बेहतरीन अभिनेता के साथ-साथ शानदार फिल्म निर्देशकों और निर्माताओं में भी गिना जाता था और आज भी गिना जाता है। उन्होंने अपने चार दशक के करियर में करीब 74 फिल्मों में अभिनय किया और इन्हीं में से कई फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया। हालांकि, उनकी एक आदत से पूरी इंडस्ट्री वाकिफ थी, जो था उनका सफेद साड़ियों के साथ आकर्षण।
[caption id="" align="alignnone" ] Raj Kapoor Birth Anniversary (Image Credit - Social Media)[/caption]
अपनी हीरोइनों को सफेद साड़ी पहनाया करते थे Raj Kapoor
जी हां... बॉलीवुड के 'शोमैन' कहने जाने वाले राज कपूर अपनी सभी फिल्मों अपनी एक्ट्रेसेस को सफेद साड़ी पहनाया करते थे, लेकिन उनकी इस आदत के पीछे की वजह के बारे में ज्यादातर लोग जानते नहीं है। राज कपूर ने अपनी फिल्मों में सादगी का रंग माने जाने वाले सफेद रंग को उस दौर में प्यार के रंग में रंग दिया था। उस दौर में राज कपूर अपनी फिल्मों की सभी हीरोइनों नरगिस, वैजयंती माला, साधना, तनुजा और सायरा बानो को सफेद साड़ी ही पहनाया करते थे, जो उनकी फिल्मों की एक पहचान बन चुकी थी, लेकिन ऐसा क्यों? उनका सफेद रंग या उस रंग की साड़ी से क्या कनेक्शन था?
यह भी पढ़ें: इस भारतीय वेब सीरीज की टीम ने अपने कारनामों से रचा इतिहास, दान किया कई टन खाना और…
क्यों था Raj Kapoor को सफेद साड़ियों से प्यार?
बताया जाता है कि राज कपूर केवल अपनी हीरोइनों को ही नहीं बल्कि अपनी पत्नी कृष्णा राज कपूर (Krishna Raj Kapoor) को भी सफेद साड़ी ही पहनाया करते थे, जिसके पीछे एक खास वजह थी और वो यह थी कि राज कपूर को सफेद रंग बहुत पसंद था। इतना ही नहीं, जब उनकी पत्नी की उनसे पहली मुलाकात हुई तो तब उन्होंने सफेद रंग की साड़ी पहनी हुई थी और बालों में मोगरे के फूल लगा रखे थे, जिसने राज कपूर का दिल जीत लिया। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह बात खुद राज कपूर (Raj Kapoor Birth Anniversary) अपने कई इंटरव्यू के दौरान बताया था।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.