Rahat Fateh Ali Khan Apologises For Assaulting Video: पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान नौकर को चप्पल से पीटने के मामले में बैकफुट पर आ गए हैं। उन्होंने वायरल हुए वीडियो पर खेद जताते हुए माफी मांगी और अपना पक्ष रखा। सिंगर ने एक वीडियो शेयर करके पूरा मामला बताया और स्पष्टीकरण दिया कि जिस बोतल का जिक्र किया जा रहा है, उसमें शराब नहीं, बल्कि पवित्र जल था।
वीडियो को गलत तरीके से पेश करने के आरोप लगाए
माफी मांगते हुए सिंगर ने कहा कि वीडियो में उनके साथ उनके स्टूडेंट हैं। यह उनके और उनके स्टूडेंट के बीच का मामला है। उन्होंने अपने स्टूडेंट को गलती की सजा दी, लेकिन उसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
पाकिस्तान के सिंगर ने कहा कि मेरा स्टूडेंट नवीद हसनैन है। वीडियो में जिस बोतल की बात की जा रही है, वह शराब की बोतल नहीं, बल्कि पवित्र जल की बोतल थी, जो उसने खो दी थी और कहीं रखकर भूल गया था।
वहीं नवीद हसनैन ने कहा कि राहत फतेल अली खान मेरे पिता जैसे हैं और शिक्षक हैं। वह हमसे बहुत प्यार करते हैं। उन्हें बदनाम करने के लिए वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है।
क्या है मामला?
बता दें कि शनिवार को राहत फतेह अली खान का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वे एक शख्स को चप्पल से पीटते नजर आए। वे उसकी पीठ पर चप्पल मार रहे थे और गुस्सा कर रहे थे। गुस्सा करते हुए वे एक बोतल के बारे में पूछ रहे थे। मार खा रहे शख्स ने जवाब दिया कि कौन-सी बोतल तो सिंगर उसके बाल खींचने लगे और उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया।
वीडियो सामने आने के बाद दावा किया गया कि राहत फतेह अली खान ने शराब की बोतल के लिए अपने नौकर को इस तरह पीटा, जिसके चलते सिंगर नेटिजन्स के टारगेट पर आए गए। वे काफी ट्रोल हुए और उनकी इस हरकत को देखकर फैन्स ने अपनी भड़ास निकाली।