TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

आलिया भट्ट ने बेटी राहा के बारे में किया दिलचस्प खुलासा, क्यों बताया रणबीर की कॉपी?

Alia Bhatt On Daughter: इन दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। जहां एक तरफ फैंस फिल्म में आलिया के लुक्स और उनके स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने अपने मेकउप रूटीन […]

Image Credit: Google
Alia Bhatt On Daughter: इन दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। जहां एक तरफ फैंस फिल्म में आलिया के लुक्स और उनके स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने अपने मेकउप रूटीन पर बात की है। साथ ही आलिया ने अपनी बेटी राहा को लेकर भी एक खुलासा किया है।

रणबीर की पलकों को लेकर कही ये बात

वोग से बात करते हुए आलिया भट्ट ने अपने मेकअप रूटीन के बारे में बात कि, उन्होंने कहा- मेरी पलकें इतनी सुंदर नहीं हैं जितनी मेरे पति की है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, मेरी बेटी राहा की पलकें बहुत सुंदर हैं क्योंकि उसकी पलकें अपने पापा (Ranbir Kapoor) पर गई हैं।

रणबीर कपूर से करवाई राहा की पलकों की जांच

इंटरव्यू में बात करते हुए आलिया ने बताया कि- जब राहा का जन्म हुआ था तो मेने रणबीर कपूर से कहा था कि राहा की पलकों को देखो। जब आलिया भट्ट अपनी खूबसूरती के बारे में बात कर रही थी तब उन्होंने अपनी पलकों को मोड़ते हुए अपनी बेटी राहा की पलकों के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने बताया "मेरे पास अपने पति रणबीर की तरह खूबसूरत पलकें नहीं हैं। रणबीर की पलकें बहुत सुन्दर और लम्बी हैं।" उन्होंने कहा- "जब राहा पैदा हुई थी तब मैंने रणबीर से कहा था कि, उसकी आखों की जांच करो। उसकी पलकें लम्बी और सुंदर हैं। आलिया ने कहा राहा की पलकें बहुत सुन्दर हैं। नजर ना लगे।"

रणबीर को पसंद है आलिया का नेचुरल लुक

आलिया ने रणबीर और अपने रिश्ते के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि, रणबीर कपूर उनके नेचुरल लुक को बेहद पसंद करते हैं और वो मुझ पर डार्क लिप शेड पसंद नहीं करते हैं। एक्ट्रेस ने कहा- "लिपस्टिक लगाने के बाद, मैं इसे रगड़ देती हूं क्योंकि मेरे पति, जो मेरा बॉयफ्रेंड भी था, जब हम रात में बाहर जाते हैं, तो वह उसे 'पोंछ' देता है क्योंकि उसे मेरे होठों का नेचुरल कलर काफी पसंद है।"


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.