TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

Pushpa 2 में हंसाने वाला ‘विलेन’ Allu Arjun पर पड़ा भारी, कौन हैं Fahadh Faasil?

Pushpa 2 Villain Fahadh Faasil: 'पुष्पा 2' में फहाद फासिल के भंवर सिंह शेखावत के किरदार को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। उनकी एक्टिंग को भी सराहा जा रहा है।

Fahadh Faasil
Pushpa 2 Villain Fahadh Faasil: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की शुरुआत कर दी है। गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। पहले ही दिन फिल्म ने करीब 170 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म के जबरदस्त एक्शन, ड्रामा और थ्रिल को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में वैसे तो बहुत सारे स्ट्रॉन्ग प्वाइंट्स हैं, उन्हीं में से एक हैं फिल्म के विलेन फहाद फासिल भी। जी हां भंवर सिंह शेखावत के किरदार में फहाद ने कमाल की परफॉर्मेंस दी है, जिसके बाद फैंस उनकी एक्टिंग के दीवाने हो गए हैं। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन हैं फहाद फासिल।

अल्लू अर्जुन पर भारी पड़े फहाद 

फिल्म देखने के बाद क्रिटिक्स और ऑडिंयस दोनों ने ही फहाद की परफॉर्मेंस को अल्लू अर्जुन से भी बेहतर बताया। फहाद ने अपने भंवर सिंह शेखावत के किरदार में अपनी कॉमिक टाइमिंग, जबरदस्त एक्शन से काफी लाइमलाइट बटोरी है। फिल्म के कई जानकारों का मानना है कि इस फिल्म में फहाद की एक्टिंग परफॉर्मेंस ने अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा को भी पीछे छोड़ दिया है।

कौन हैं फहाद फासिल? 

अभिनेता फहद फासिल का पूरा नाम अब्दुल हमीद मोहम्मद फहद फासिल है और वो 'फाफा' के नाम से भी मशहूर हैं। फहद एक भारतीय अभिनेता हैं, जो मुख्य रूप से मलयालम और तमिल फिल्मों में अभिनय करते हैं। साउथ सिनेमा में उनका एक बड़ा फैन बेस है और वो बेहद पॉपुलर हैं। फहद फासिल मलयालम सिनेमा के सबसे चर्चित और सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता में से एक माने जाते हैं। उन्हें अपनी अभिनय क्षमता के लिए कई सम्मान मिल चुके हैं, जिनमें एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, चार केरल राज्य फिल्म पुरस्कार, और चार साउथ फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं। इसके अलावा उन्हें कई दूसरे  पुरस्कार भी मिल चुके हैं।


Topics:

---विज्ञापन---