Pushpa 2 Teaser: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ब्लॉक बस्टर रही। इसके साथ ही अल्लू देश के सबसे ज्यादा डिमांडिंग पैन इंडियन स्टार बन गए हैं।
अब लोगों को इस फिल्म के दूसरे पार्ट का बहुत बेसब्री से इंतजार हैं। इस बीच अब इसको लेकर एक बेहद अहम जानकारी सामने आई है, जिसे फैंस के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ आई हैं।
और पढ़िए - Bhola advance booking: भोला की निकली लॉटरी, एडवांस बुकिंग में बंपर ओपनिंग, पहले दिन ही बिके रिकॉर्डतोड़ टिकट
अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर फैंस को मिलेगा बड़ा सरप्राइज
रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का टीजर एक्टर के जन्मदिन पर जारी होगा, यानी अल्लू अपने बर्थडे पर फैंस को बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ने टिट्युलर किरदार पुष्पा राज का रोल प्ले किया था। साथ ही इसके लिए अल्लू ने अपने जबरदस्त मेकओवर से ऑडियंस को भी हैरान कर दिया था।
आंध्र प्रदेश में शूट हुआ ‘पुष्पा 2’ का ऑफिशियल टीजर
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘पुष्पा 2’ के ऑफिशियल टीज़र में 3 मिनट का एक कॉन्सेप्ट वीडियो होगा, जिसमें एक हाई वोल्टेज एक्शन सीक्वेंस होगा। साथ ही इसमें लीडिंग मैन अल्लू अर्जुन नजर आने वाले हैं। अब रुमर्स के मुताबिक सुकुमार निर्देशित इस फिल्म की पहली झलक के वीडियो में अल्लू अर्जुन के फैंस को खास सरप्राइज मिल सकता हैं।
मार्च-अप्रैल 2024 में रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि फिल्म ‘पुष्पा 2’ जनवरी 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। सूत्रों की मानें तो "सुकुमार की परफेक्शन की वजह से फिल्म की रिलीज में देरी होगी। साथ ही फिल्म के निर्देशक शूटिंग पूरी करने में जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं और इसलिए निर्माताओं ने ‘पुष्पा 2’ को मार्च-अप्रैल 2024 में रिलीज करने का फैसला लिया है।"
और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें