Project K Release Date Out: महाशिवरात्री के खास मौके पर दीपिका पादुकोण और प्रभास ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी हैं। दीपिका पादुकोण और प्रभास की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसलिए अब फिल्म की रिलीज डेट को आउट कर दिया गया हैं।
मेकर्स ने महाशिवरात्री पर फिल्म 'प्रोजेक्ट के' का बेहद शानदार पोस्टर शेयर किया है और इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई हैं। फिल्म को लेकर लोग बहुत एक्साइटेड हैं और रिलीज डेट सामने आने के बाद अब फैंस बहुत खुश भी हैं।
प्रभास ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया 'प्रोजेक्ट के' का पोस्टर
इसके साथ ही फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर ने अपने फैंस को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी हैं। साथ ही इस फिल्म के पोस्टर को वैजयंती मूवीज ने भी शेयर किया है और फैंस को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है और अब सबको फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है।
दो पार्ट्स में रिलीज होगी फिल्म 'प्रोजेक्ट के'
फिल्म 'प्रोजेक्ट के' नाग अश्विन द्वारा निर्देशित की जा रही हैं और फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही फिल्म 'प्रोजेक्ट के' दो पार्ट्स में रिलीज होगी और फिल्म के पहले पार्ट में लोगों के बीच सस्पेंस रहेगा और दूसरे भाग में सभी पत्ते खुलकर सामने आएंगे।
औरपढ़िए - मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें