Producer Kevin Turen Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है। हिट सीरीज यूफोरिया और द आइडल के निर्माता केविन ट्यूरेन (Kevin Turen) ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
बता दें कि केविन ट्यूरेन का महज 44 साल की उम्र में ही निधन हो गया है। हालांकि अभी तक उनकी मौत की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। केविन ट्यूरेन के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फैंस से लेकर उनके परिवार तक हर कोई केविन ने निधन पर शोक जाहिर कर रहा है।
यह भी पढ़ें- बद्रीनाथ धाम पहुंची Shehnaaz Gill, एक्ट्रेस ने शेयर की लेटेस्ट फोटोज
केविन से निधन से पूरा परिवार बेहद दुखी
बता दें कि निर्माता केविन ट्यूरेन के निधन से हर कोई दुखी है। हाल ही में उनके पिता ने एक बयान में बताया कि केविन उनके लिए बहुत खास थे। केविन के बिना उनको यह दुनिया बेहद छोटी लगती है। बताते चलें कि केविन के परिवार में उनकी पत्नी एवेलिना और उनके दो बेटे जैक और जेम्स हैं। केविन के जाने के बाद दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।
अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में बनाई अलग पहचान
बता दें कि केविन ने अपनी मेहनत के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हर कोई उनके काम की खूब तारीफ करता है। केविन ने पहले लैरी क्लार्क की वासुप रॉकर्स को बनाया था। बाद में उन्होंने सैम लेविंसन के साथ काम किया। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने मैल्कम एंड मैरी, ट्रे शुल्ट्ज की वेव्स, निकोलस जारेकी की आर्बिट्रेज, नैट पार्कर की द बर्थ ऑफ ए नेशन, कोर्नेल मोंड्रुजो की पीसेस ऑफ अ वुमन , रामिन बहरानी की 99 होम्स को भी बनाया है।
टीवी में भी किया काम
इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने टीवी में भी काम किया है। केविन लेविंसन के यूफोरिया और द आइडल के साथ-साथ ओलिवियर असायसा इरमा वेप भी शामिल थे। दर्शकों को उनका काम बेहद पसंद आता है। वहीं, अब वो हमारे बीच नहीं है, लेकिन हर किसी के दिल में हमेशा रहेंगे।