TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Priyanka Chopra के Met Gala 2025 लुक की इस एक्ट्रेस से हुई तुलना, किसके जैसी दिख रहीं देसी गर्ल?

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा, मेट गाला में सबसे ज्यादा शामिल होने वाली भारतीय स्टार हैं। इस बार देसी गर्ल पांचवीं बार इस इवेंट में पहुंची हैं और हर बार की तरह इस बार भी एक्ट्रेस ने अपने लुक से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

Priyanka Chopra
दुनिया के सबसे बड़े फैशन शो मेट गाला 2025 में देश-विदेश के सितारों ने अपना जलवा दिखाया। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने जहां रेड कार्पेट पर डेब्यू किया, तो मॉम टू बी कियारा आडवाणी के लुक ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। इतना ही नहीं बल्कि ग्लोब्ल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा भी इस रेस में आगे रहीं और एक्ट्रेस को पांचवां मेट गाला लुक भी चर्चा में रहा। हालांकि, अब इंटरनेट पर पीसी को लेकर एक अलग ही चर्चा हो रही है।

किसके जैसी दिख रहीं देसी गर्ल?

दरअसल, इस वक्त इंटरनेट पर कई स्टार्स के मेट गाला लुक की चर्चा हो रही है। इस कड़ी में प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल है। हालांकि, कुछ लोगों को पीसी, अभिनेत्री भूमि पेडनेकर जैसी लग रही हैं। प्रियंका के लुक को देखने के बाद एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि नॉट गुड। दूसरे यूजर ने कहा कि गौरे लोगों को कॉपी ना करें। तीसरे यूजर ने कहा कि मुझे लगा ये भूमि पेडनेकर हैं।

यूजर्स ने किए कमेंट्स

इसके अलावा एक और यूजर ने कहा कि मुझे लगता है वो भूमि पेडनेकर हैं। एक और ने कहा कि वो भूमि पेडनेकर के जैसी लग रही है। एक अन्य ने कहा कि भूमि लग रही है। एक और ने कहा कि वो कुछ अलग लग रही है। एक और ने कहा कि वो भूमि के जैसी लग रही है और भूमि उसके जैसी। इस तरह के तमाम कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं। [caption id="attachment_1179413" align="alignnone" ] Priyanka Chopra[/caption]

मेट गाला 2025 में 5वीं बार पहुंची देसी गर्ल

गौरतलब है कि मेट गाला 2025 में प्रियंका चोपड़ा इस बार पांचवीं बार पहुंची थी। जी हां, इसके पहले भी एक्ट्रेस चार बार इस इवेंट की शोभा बढ़ा चुकी हैं। हर बार देसी गर्ल के लुक लोगों का ध्यान खींचा है और खूब वाहवाही बटोरी है। प्रियंका चोपड़ा हमेशा ही अपने फैशन और लुक्स को लेकर लोगों का ध्यान खींच लेती हैं। यह भी पढ़ें- Met Gala में फॉलो करने होंगे 6 सीक्रेट रूल्स, नहीं तो हो सकते हैं बैन


Topics:

---विज्ञापन---