Salaar और Dunki के क्लैश पर बोले Prithviraj Sukumaran, कहा- मैं शाहरुख खान का बड़ा फैन हूं
INSTAGRAM
Prithviraj Sukumaran on Dunki-Salaar Clash: आज यानी 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में 'डंकी' की एंट्री हो चुकी है। कल यानी 22 दिसंबर 2023 को थिएटर्स में 'सालार' दस्तक देगी। साल 2023 के अंत में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश होने जा रहा है।
इस पर अब अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी अपना रिएक्शन दिया है। बता दें कि पृथ्वीराज सुकुमारन प्रभास-स्टारर सालार में नजर आने वाले हैं। आइए जानते हैं कि दोनों फिल्मों के टकराव पर उनका क्या कहना है?
यह भी पढ़ें- कच्चा बादाम गर्ल ने Sapna Chaudhary के गाने पर जमकर दिए पोज, Anjali Arora की अदाएं देख धड़का फैंस का दिल
मैं शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन हूं- पृथ्वीराज
हाल ही में News18 से बात करते हुए पृथ्वीराज ने कहा कि उन्हें शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी बहुत पसंद हैं और वो उनके बड़े फैन भी हैं। एक्टर ने कहा कि वो किंग खान की फिल्म 'डंकी' जरुर देखेंगे। पृथ्वीराज ने आगे कहा कि मैं डंकी को देखने के लिए बहुत ही एक्साइटेड हूं। साथ ही मैं शाहरुख खान का भी बहुत बड़ा फैन हूं और राजकुमार हिरानी का भी।
बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्में
इसके आगे उन्होंने कहा कि इन दोनों फिल्मों की रिलीज ने क्रिसमस के वीक को बहुत बेहतर बना दिया है। आगे पृथ्वीराज ने कहा कि डंकी और सालार के साथ मोहनलाल की नेरू भी रिलीज होने वाली है और एक फिल्म प्रेमी होने के रूप में मुझे लगता है कि हमारे पास अब तक का सबसे बड़ा छुट्टियों का मौसम है। मुझे किसी और का नहीं पता लेकिन मैं तीनों फिल्मों को देखूंगा।
सालार और डंकी को लेकर हो रही चर्चा
बता दें कि सालार और डंकी के क्लैश को लेकर पहले से ही खूब चर्चा हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान और प्रभास के बीच बड़ी टक्कर है। इस बीच देखने वाली बात होगी कि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करेंगी। हालांकि Sacnilk.com की रिपोर्ट 'डंकी' सभी भाषाओं में पहले दिन भारत में 30 करोड़ की कमाई कर सकती है। ये अभी फिल्म की कमाई के ऑफिशियल नंबर नहीं है। इनमें बदलाव हो सकता है। इस बीच ये भी बड़ा सवाल है कि क्या प्रभास की फिल्म शाहरुख खान की फिल्म को टक्कर दे पाएगी?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.