Press Conference in Bigg Boss 18 Updates: करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) पत्रकारों के तीखे सवालों का सामना करने के लिए तैयार थे। पिछले वीकेंड के वार में करणवीर ने जिस अंदाज से सलमान खान के सवालों का सामना किया था, उसी तरह के तेवर करणवीर मेहरा आज पत्रकारों के सामने दिखाया।करणवीर से मीडिया राउंड में कई सवाल पूछे गए और आज भी वही सिलसिला जारी रहने वाला है। आइए आप भी जान लें कि कौन-कौन से सवालों का जवाब देने वाले हैं करण जिनमें से कुछ का तो दे चुके हैं।
करणवीर ने वीकेंड का वार में सलमान खान से साफ कहा कि उनकी प्राथमिकता चुम है, सलमान ने ट्रॉफी की बात की तो उस पर वो कुछ बोल ही नहीं पाए। मीडिया राउंड में पूछा जा सकता है कि आपकी प्राथमिकता क्या है चुम या ट्रॉफी?
टास्क के दौरान जब करणवीर ने सारा को पिन डाउन कर दिया था और सलमान खान ने उन्हें ट्रोल भी किया था। अब मीडिया राउंड में भी ये सवाल उठा कि चुम और सारा वाले टास्क में सारा के प्रति इतने अग्रेसिव क्यों हो गए थे, क्या सारा लड़की नहीं है? जिसका करण ने बखूबी जवाब दिया।
5. विवियन संग दोस्ती पर सवाल
करणवीर मेहरा और विवियन शो में आने से पहले एक दूसरे को जानते हैं, लेकिन अब घर में दोनों ने एक-दूसरे को दुश्मन घोषित कर दिया है। मीडिया राउंड में करणवीर से विवियन संग उनके रिश्ते पर भी सवाल उठ सकता है। सबसे ज्यादा इंटरेस्टिंग ये जानना होगा कि करणवीर मेहरा विवियन और चुम पर पूछे गए सवालों का क्या जवाब देंगे।
यह भी पढ़ें: Rajat Dalal से ये 8 तीखे सवाल पूछ सकता है मीडिया, क्या आप जानते हैं जवाब?