बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के स्टार्स अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं। साउथ के पॉपुलर एक्टर प्रभु देवा भी इस लिस्ट में आते हैं। उन्होंने भी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा बटोरी है। आज 3 अप्रैल को प्रभु देवा का जन्मदिन है। इस खास मौके पर सभी प्रभु को उनके जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। इस बीच हम आपको उनसे जुड़ा एक किस्सा बता रहे हैं। आइए जानते हैं...
नयनतारा के साथ डेटिंग रूमर्स
दरअसल, प्रभुदेवा और मैं बीस साल से बात कर रहे हैं, लेकिन कमाल की बात ये है कि इतने सालों में हम कभी नहीं मिले। हालांकि, मैं उनके बारे में एक बात जरूर कहना चाहता हूं कि वो बेहद दयालु और जेंटल सोल हैं। प्रभुदेवा और मैं बड़ी ही अजीब-सी सिचुएशन में मिले थे। उस वक्त अभिनेत्री नयनतारा के साथ उनके डेटिंग रूमर्स जोरों पर थे।
देवा को फोन करना गलती
आमतौर पर मैं किसी स्टार की पर्सनल लाइफ में दखल नहीं देता हूं, लेकिन एक बार मुझे एक एडिटर ने कहा कि मुझे अपना पर्सनल सेंसर कोड तोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आप कोई नई खबर नहीं दे सकते तो इतने बड़े राइटर होने का क्या मतलब है? उस टाइम मैंने कई चीजों के बारे में सोचा, लेकिन ये एक गलती थी, क्योंकि मैंने देवा को फोन किया।
बड़ी अजीब सिचुएशन
जब मैंने उनसे बात की तो उन्होंने मुझे वापस कॉल किया और कहा कि सर, मैं आपसे झूठ नहीं बोल सकता, लेकिन मैं किसी को इसके बारे में नहीं बता सकता। मुझे हैरानी है कि आप जैसा राइटर इसके बारे में पूछ रहा है। ये मेरे लिए एक बहुत ही अजीब पल था। मैं कभी किसी की पर्सनल लाइफ में दखल नहीं देता और देवा को ये नहीं पता था और इसका कारण ये था कि प्रभु से साथ शुरुआत में ही ऐसी बात हो गई।
कोरियोग्राफर थे देवा
इसके बाद हम एक-दूसरे से घुल-मिल गए और कई बार हमारी बात हुई। उन्होंने बताया कि उन्हें बात करने के लिए मुश्किल है क्योंकि वो शायद ही अपने बारे में बात करना चाहता हो। प्रभु से कई सारी जानकारी लेनी होती है और इसके लिए कई चीजें करनी पड़ती हैं। देवा शुरू में कोरियोग्राफर थे और अब उन्होंने कोरियोग्राफी करना बंद कर दिया है।