Poonam Pandey Death: मशहूर मॉडल-एक्ट्रेस पूनम पांडे के अचानक हुए निधन से हर कोई हैरान है। पूनम पांडे की मौत पर कई तरह के सवाल किए जा रहे है। इस बीच अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पूनम कह रही हैं कि 'आपने मुझे फोन नहीं किया मॉम'। इंटरनेट पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर पूनम ने ऐसा क्यों कहा?
यह भी पढ़ें- Poonam Pandey: कैंसर के बाद अब ड्रग्स, झूठी मौत के लिए और कितनी वजह? यूजर्स ने किए सवाल
पूनम ने शेयर किया अपनी मां का एक किस्सा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को instantbollywood के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। वहीं, अगर वीडियो में बात करें तो इसमें पूनम डॉटर्स डे पर बात कर रही हैं। साथ ही उन्होंने अपनी मां का एक किस्सा भी शेयर किया।
ये मेरे लिए बहुत फनी था- पूनम
पूनम ने बताया कि डॉटर्स डे पर मेरी खूबसूरत मां ने बड़ा-सा डॉटर्स डे लिखा एंड फिर उन्होंने मुझे फोन किया और विश किया, तो मैंने उन्हें कहा कि आपने Whatsapp Status डाला, लेकिन आपने मुझे फोन नहीं किया मॉम, तो ये मेरे लिए बहुत फनी था। फिर उनकी मां ने कहा कि मेरे पास दो खूबसूरत-सी बेटियां है, मां और मेरी छोटी बहन, एक ऐसी है और एक ऐसी है। पूनम पांडे का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साथ ही यूजर्स भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
पूनम की मौत पर खड़े हैं कई तरह के सवाल
बता दें कि 2 फरवरी को पूनम के निधन की खबर आई, जिससे हर कोई हैरान है। एक्ट्रेस की मौत पर तरह-तरह के सवाल किए जा रहे है। साथ ही अभी तक उनकी फैमिली ने भी इस पर कोई रिएक्ट नहीं किया है, जो कई सवाल खड़े कर रहा है। सोशल मीडिया पर पूनम की मौत चर्चा का विषय बनी हुई है। रिपोर्ट्स में बताया गया कि सर्वाइकल कैंसर ने एक्ट्रेस का निधन हो गया, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नशे की वजह से पूनम की जान गई। वहीं, यूजर्स इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।