TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

यूट्यूबर Payal Gaming ने लिया लीगल एक्शन, डीपफेक वीडियो के मामले में दर्ज कराई FIR

Payal Gaming Viral Video: यूट्यूबर पायल धरे ने डीपफेक वीडियो को बनाने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है. पायल गेमिंग ने महाराष्ट्र साइबर विभाग में इस मामले पर एफआईआर दर्ज करा दी है. चलिए आपको भी बताते हैं साइबर विभाग ने क्या कहा?

पायल गेमिंग की शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर

Payal Gaming Viral Video: यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर पायल धरे उर्फ पायल गेमिंग इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई हैं. हाल ही में इंफ्लुएंसर की डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसके बाद से वो सुर्खियों में आ गई हैं. अब पायल ने इस मामले पर लीगल एक्शन लिया है. पायल धरे से जुड़े डीपफेक मामले पर महाराष्ट्र साइबर विभाग ने इंफ्लुएंसर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है. वायरल वीडियो की फॉरेंसिक जांच भी की जा रही है. चलिए आपको भी बताते हैं महाराष्ट्र साइबर विभाग ने इस मुद्दे पर क्या-कुछ कहा है?

पायल ने दर्ज कराई FIR

सोशल मीडिया पर पायल गेमिंग का डीपफेक वीडियो जैसे ही वायरल हुआ तभी से पायल चर्चाओं में आ गईं. हालांकि पायल ने क्लियर करते हुए बताया था कि ये वीडियो उनको बदनाम करने के लिए अपलोड किया गया है और ये फेक वीडियो है. इसी के चलते पायल ने महाराष्ट्र साइबर विभाग में शिकायत दर्ज कराई और अब पायल की शिकायत पर एक्शन लेते हुए विभाग ने इस डीपफेक मामले पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘हर लड़की किसी की बहन, बेटी…’, AI से बनी फर्जी फोटो देख Sreeleela हुईं आग बबूला

---विज्ञापन---

क्या बोलीं साइबर विभाग की टीम?

महाराष्ट्र साइबर विभाग ने बताया है कि पायल का वीडियो सच में एक डीपफेक वीडियो ही है. तकनीकी टीम वीडियो की फॉरेंसिक जांच में जुट गई. जांच में सामने आया है कि एआई से ही वीडियो को तैयार किया गया है. इस वीडियो को जानबूझकर गलत तरीके से तैयार किया गया है. पुलिस ने अब उन सभी पर कार्रवाई शुरू कर दी है जिन्होंने इस वीडियो को बनाया है और सोशल मीडिया पर शेयर करके फैलाया है.

यह भी पढ़ें: Payal Gaming Video Controversy: इन 6 तरीकों से पहचानें Deepfake, जानें असली है या नकली है वीडियो

साइबर विभाग ने दिया सर्टिफिकेट

महाराष्ट्र साइबर विभाग ने एक सर्टिफिकेट भी जारी किया है जो पायल धरे को सौंपा गया है. जिसमें साफ-साफ लिखा है कि पायल का ये वायरल वीडियो पूरी तरह से फर्जी है और डीपफेक की मदद से बनाया गया है. साइबर विभाग की टीम अब ये पता लगाने में जुट गई है कि ये वीडियो आखिरकार किस जगह से बनाया गया है और किन लोगों ने इसे तैयार करके सोशल मीडिया पर फैलाया है. बता दें जब पायल का ये डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था तभी उन्होंने ने ऑफिशियल बयान जारी कर कहा था कि ये वीडियो एआई है और लोगों से अपील भी की थी कि इसे फैलाया नहीं जाए.


Topics:

---विज्ञापन---