TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

कजरा मोहब्बत वाला… पवन सिंह के 5 गानों ने यूट्यूब पर लगाई आग, बार-बार सुन रहे फैंस

Pawan Singh Trending Song: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के गाने इस वक्त सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं। उनका नया गाना कजरा मोहब्बत वाला ट्रेंड में छाया हुआ है।

Pawan Singh Trending Song
Pawan Singh Trending Song: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपने नए गानों से हमेशा तहलका मचाते रहते हैं। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' में 'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं' ने इस वक्त धमाल मचा रखा है। आलम ये है कि लोग यूट्यूब पर बार-बार इस गाने को प्ले करके सुन रहे हैं। इस बीच भोजपुरी स्टार का नया गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचाने आ गया है। उनके नए गाने का नाम 'कजरा मोहब्बत वाला' है, जिसे रिलीज हुए सिर्फ तीन दिन हुए हैं और इसने आते ही फैंस का दिल जीत लिया है। बता दें कि पवन सिंह के नए गाने 'कजरा मोहब्बत वाला' को सारेगामा हम भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस गाने ने महज 3 दिनों में 8,151,590 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं। आज हम आपको बताएंगे पवन सिंह के 5 ट्रेंडिंग गाने जिन्हें लोग सुनने के लिए मजबूर हो जाते हैं।

कजरा मोहब्बत वाला

पवन सिंह के लेटेस्ट गाने में पहला नंबर 'कजरा मोहब्बत वाला' का है, जो 3 दिन पहले ही रिलीज हुआ है। इस गाने को पवन के अलावा शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है। वहीं गाने में भोजपुरी स्टार सुभाश्री के साथ रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। वहीं सिंगर का स्वैग देखने लायक है।

काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' का गाना 'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं' भी इस वक्त खूब धूम मचा रहा है। इस गाने को पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है, जिसे आजकल लोग बार-बार प्ले करके सुन रहे हैं। सोशल मीडिया पर आपको हर तीसरे या चौथे रील के बाद इस गाने पर रील देखने और सुनने को मिल जाएगी। यह भी पढ़ें: Vikas Sethi की मौत के गम में डूबी पत्नी, इमोशनल पोस्ट में लिखा- वो हमें छोड़कर…

राते दिया बुताके

पवन सिंह और आम्रपाली दुबे का गाना 'राते दिया बुताके' भी काफी पॉपुलर है। साल 2017 में रिलीज हुए इस गाने ने यूट्यूब पर आते ही धमाल मचा दिया था। वहीं गाने में दोनों स्टार्स का बोल्ड रोमांस और सेंसुअल अदाएं देखकर लोग पागल हो रहे थे। आलम ये है कि आज भी लोग इस गाने को सुनना पसंद करते हैं।

लॉलीपॉप लागेलू

पवन सिंह के ट्रेंडिंग गानों की बात हो और उसमें 'लॉलीपॉप लागेलू' का जिक्र न हो ये कैसे हो सकता है। इन गाने ने पवन सिंह को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था। आज भी शादी जैसे फंक्शन में ये गाना सुनने को मिल ही जाता है। लोग यूट्यूब पर इस गाने को खूब सुनना पसंद करते हैं।

बबुआन

पवन सिंह का गाना 'बबुआन' भी उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने में चांदनी सिंह के साथ भोजपुरी स्टार की केमिस्ट्री को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया है।


Topics:

---विज्ञापन---