TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

कभी इस एक्ट्रेस की PA रह चुकी हैं Parineeti Chopra, किसके कहने पर फिल्मों में ली एंट्री

Parineeti Chopra Birthday Special: आज परिणीति अपना जन्मदिन मना रही हैं, तो चलिए उनके बारे में आपको कुछ खास बातें बताते हैं।

Parineeti Chopra Birthday Special: बॉलीवुड की बबली और चुलबुली गर्ल परिणीति चोपड़ा कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने आम आदमी पार्टी से सांसद राघव चड्ढा संग ब्याह रचाया है। दोनों ने राजस्थान में शाही अंदाज में शादी की है। लेकिन आज परिणीति की चर्चा शादी को लेकर नहीं बल्कि उनके जन्मदिन को लेकर हो रही है। आज एक्ट्रेस अपना जन्मदिन मना रही हैं, तो चलिए उनके बारे में आपको कुछ खास बातें बताते हैं।
नहीं बनना चाहती थीं एक्ट्रेस परी पढ़ाई में बहुत अच्छी थीं तो वह बैंकर बनना चाहती थीं। उन्होंने कुछ वक्त बैंक में भी नौकरी की लेकिन मंदी की वजह से उनकी नौकरी चली गई। फिर वह भारत आईं और उन्होंने यहां यशराज बैनर में काम किया। इसके बाद उन्होंने दो हजार रूपये महीने में इंटर्नशिप भी की। सिंगर भी हैं यश राज बैनर में काम करने के दौरान के परिणीति ने एक दिन के लिए रानी मुखर्जी की पीए का काम भी काम किया था। परिणीति का कहना है रानी ही वो पहली शख्स थीं जिन्होंने कहा था कि उन्हें बॉलीवुड में हाथ आजमाना चाहिए। परिणीति एक ट्रेंड क्लासिकल सिंगर भी हैं। वह बॉलीवुड में कई गाने भी गा चुकी हैं। फिटनेस फ्रीक फिटनेस की बात करें तो परिणीति कभी बहुत मोटी हुआ करती थीं। उन्होंने अपना वजन कम करने के लिए 10 लाख रुपए खर्च कर दिए थे। दरअसल एक समय पर परिणीति का वजन 86 किलो था और उन्होंने इसको 28 किलो कम किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म मिशन रानीगंज में नजर आईं हैं।


Topics:

---विज्ञापन---