Param Sundari Day 3 Box Office Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम-सुंदरी’ को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं। फिल्म उम्मीद के हिसाब से कमाई नहीं कर पा रही है। हालांकि, वीकेंड पर इसकी कमाई में उछाल देखने को मिला है। आइए जानते हैं कि फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन कितनी कमाई की है?
‘परम-सुंदरी’ की तीसरे दिन की कमाई क्या?
Sacnilk.com की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘परम-सुंदरी’ ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.69 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म की दूसरे और पहले दिन की कमाई के मुकाबले इसमें उछाल आया है। हालांकि, अभी फिल्म की तीसरे दिन की कमाई के ये आंकड़े अनुमानित हैं और इनमें बदलाव भी हो सकता है। इसी के साथ इस फिल्म की टोटल कमाई 26.19 करोड़ रुपये हो गई है।
---विज्ञापन---
पहले और दूसरे दिन का कलेक्शन
वहीं, अगर फिल्म ‘परम-सुंदरी’ की पहले और दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म के खाते में 9.25 करोड़ रुपये आए थे। मेकर्स को फिल्म से बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन उसके हिसाब से फिल्म की कमाई बेहद कम है। हालांकि, अब देखने वाली बात ये भी होगी कि मंडे टेस्ट में फिल्म कैसा परफॉर्म करती है? और ये पास होती है या फेल?
---विज्ञापन---
'वॉर 2', ‘कुली’ और ‘सैयारा’
गौरतलब है कि फिल्म 'परम सुंदरी' को बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने का पूरा मौका मिला, लेकिन फिर भी इसका कलेक्शन उस हिसाब से नहीं हो पा रहा है। हालांकि, इसके पहले टिकट खिड़की पर 'वॉर 2', ‘कुली’ और ‘सैयारा’ जैसी फिल्में मौजूद थी। इन तीनों ही फिल्मों ने बेहद शानदार कलेक्शन किया और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए, जबकि 'वॉर 2' और ‘कुली’ का तो बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश हुआ था क्योंकि दोनों ही बड़ी फिल्में थी। अब देखने वाली बात होगी कि 'परम सुंदरी' की कमाई कहां जाकर रुकती है?
यह भी पढ़ें- Madhuri Dixit की वो फिल्म, जिसका फर्स्ट हाफ दोबारा हुआ था शूट, फिल्म ने की थी छप्पर फाड़ कमाई