'कांटा लगा गर्ल' गाने से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali jariwala) का 27 जून, 2025 को निधन हो गया था. उन्होंने बहुत ही कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी मौत फैंस और परिवार के लिए किसी सदमे से कम नहीं थी. एक्ट्रेस की मौत के बाद पति पराग त्यागी बुरी तरह से टूट गए थे. वो आज तक एक्ट्रेस के जाने का गम बर्दाश्त नहीं कर पाए हैं. ऐसे में अब उन्होंने हाल ही के पॉडकास्ट में बताया कि उनके साथ एक पैरानॉर्मल घटना घटी है. उन्होंने बताया कि उन्हें शेफाली के होने का एहसास हुआ है.
पराग त्यागी बताते हैं कि शेफाली जरीवाला के निधन के करीब एक महीने बाद उनके साथ एक अजीब घटना घटी थी. वह पत्नी के निधन के बाद काफी डिप्रेस्ड थे. घर से निकलना बंद कर दिया था. यहां तक कि दोस्तों का फोन भी नहीं उटाते थे. पराग ने बताया कि उनके घर पर शाम को दीया जलाया जाता है. वह दीया जलाने बैठे. तभी उन्हें रोना आ गया था.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस के बादशाह हैं पृथ्वीराज सुकुमारन, ये हैं 7 हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्में, एक का तो है 5 करोड़ बजट
---विज्ञापन---
अचानक से आई कपूर की महक
पराग बताते हैं कि उनके घर में हर जगह शेफाली की फोटो लगी हुई है. वो उनकी तस्वीरों को देखकर फूट-फूटकर रोने लगे. तभी वो रोते-रोते बोले कि शेफाली उन्हें छोड़कर क्यों चली गई. तभी उसी समय उन्हें अचानक से कपूर की महक आई. महक उनके आसपास ही थी जबकि उन्होंने तो कपूर भी नहीं जलाया था. पराग बताते हैं कि शेफाली को कपूर की महक काफी पसंद है. वह जब शाम को दीया जलाते थे तो शेफाली डिफ्यूजर में कपूर डालती थीं तो ऐसी महक आती थी.
पराग ने पूछा- बाबू आप यहीं हो ना?
इतना ही नहीं, पराग त्यागी बताते हैं कि कपूर की महक इतनी तेज थी कि उन्हें लगा कि कपूर उनके पास ही कहीं जल रहा है. उन्होंने उठकर सारे कमरे में देखा वहां कहां भी कपूर नहीं जल रही थी. सिर्फ उनके पास ही उसकी खूसबू थी. उन्होंने बताया कि फिर इस पर स्माइल की और पूछा कि बाबू आप यहीं हो ना? इतना कहने के बाद उन्हें सिर से लेकर पैर तक काफी तेज किसी एनर्जी के होने का एहसास हुआ. उन्हें लगा कि उनके सिर के बाल उड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह उस फीलिंग्स को शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी को क्यों कहा जाता है ‘ड्रीम गर्ल’? राज कपूर से है पहला कनेक्शन, जानिए दिलचस्प किस्सा
अंत में पराग त्यागी ने कहा कि उनको एहसास होता है कि शेफाली उनके साथ हैं. उन्होंने बताया कि शेफाली के निधन के बाद कई ऐसी डील्स हुईं जो वो खुद नहीं कर सकते थे. एक्टर ने कहा कि कई बार वो ऐसी बातें बोल जाते हैं कि लोग सामने से कहते हैं कि ये तो शेफाली बोल रही है.
यह भी पढ़ें: ‘कुड़ी बड़ी चंगी है…’, बालों में गजरा-कांजीवरम साड़ी में हेमा मालिनी को पहली बार देख फिदा हो गए थे धर्मेंद्र