TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

‘क्रिमिनल जस्टिस’ Season 4 Teaser Out: सुरवीन चावला की मदद करते दिखेंगे माधव मिश्रा, इस दिन होगी रिलीज

मंगलवार को 'क्रिमिनल जस्टिस' के मेकर्स ने सीजन 4 का टीजर रिलीज किया, जिसमें पंकज त्रिपाठी एक बार फिर वकील की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

क्या आप सोच रहे हैं कि पंकज त्रिपाठी की ‘क्रिमिनल जस्टिस’ का नया सीजन कब आएगा? तो अब इंतजार खत्म होने वाला है। शो के चौथे सीजन की कई बातें और उसकी रिलीज डेट एक टीजर के जरिए सामने आई हैं। इस टीजर में पंकज त्रिपाठी फिर से वकील माधव मिश्रा के किरदार में नजर आ रहे हैं।

'क्रिमिनल जस्टिस- अ फैमिली मैटर' का टीजर जारी

मंगलवार को मेकर्स ने शो के चौथे सीजन का टीजर रिलीज किया। इस बार कहानी एक मर्डर केस पर आधारित है, जो एक मुश्किल प्रेम कहानी से जुड़ा है और इस बार हालात पहले से ज्यादा गंभीर हैं। टीजर की शुरुआत होती है जब सुरवीन चावला अपने केस के लिए वकील माधव मिश्रा से मदद माँगने उनके घर पहुँचती हैं। इसके बाद टीजर में कई गंभीर और रोमांचक सीन दिखते हैं,जैसे पुलिस की गिरफ्तारी, प्यार की झलक, और घरेलू हिंसा के संकेत। एक सीन में पंकज त्रिपाठी का किरदार कहता है कि केस "बहुत पेचीदा" है, जिससे लगता है कि कहानी में कई उलझनें और ट्विस्ट होंगे। टीजर में थोड़ी मजाकिया बातें भी हैं, जो शो की पुरानी स्टाइल को बनाए रखती हैं। शो का चौथा सीजन 22 मई से JioHotstar पर आएगा।

शो में वापसी को लेकर पंकज त्रिपाठी ने क्या कहा

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने कहा, “क्रिमिनल जस्टिस मेरे लिए घर लौटने जैसा लगता है। हर बार जब मैं माधव मिश्रा बनता हूँ, ऐसा लगता है जैसे किसी पुराने दोस्त से दोबारा मिल रहा हूँ, जिससे हर बार कुछ नया सीखने को मिलता है। उसमें एक सच्चाई और अपनापन है, जिसे लोगों ने हर सीजन में पसंद किया है। लोगों का ये प्यार मेरे लिए बहुत खास है। माधव अब सिर्फ एक किरदार नहीं है, बल्कि वो अब मेरा हिस्सा बन गया है। हर नई कहानी के साथ मेरा रिश्ता उससे और गहरा होता जा रहा है। मैं बहुत खुश हूँ कि फिर से वापस आ रहा हूँ और उम्मीद है कि दर्शक एक बार फिर हमारे साथ कोर्टरूम की इस यात्रा में जुड़ेंगे।” डायरेक्टर रोहन सिप्पी ने कहा कि पंकज त्रिपाठी के साथ फिर से काम करना बहुत अच्छा अनुभव रहा। उनके मुताबिक, पंकज ने माधव मिश्रा को एक ऐसा किरदार बना दिया है जिसे लोग भूल नहीं सकते। इस बार शो में कुछ नए कलाकार भी जुड़े हैं, जो पंकज के साथ शानदार काम कर रहे हैं। इस सीजन की कहानी फिर से एक मजबूत और अलग तरह की लीगल थ्रिलर होगी, जो दर्शकों को पसंद आएगी। हमें उम्मीद है कि JioHotstar के साथ मिलकर हमने जो काम किया है, वह पहले से भी ज्यादा दर्शकों तक पहुँचेगा।

आने वाले सीजन की जानकारी

‘क्रिमिनल जस्टिस- अ फैमिली मैटर’ 22 मई से JioHotstar पर देखने को मिलेगा। इसे रोहन सिप्पी ने डायरेक्ट किया है और इसे Applause Entertainment ने BBC Studios के साथ मिलकर बनाया है। इस सीजन में पंकज त्रिपाठी के साथ मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, मीता वशिष्ठ, आशा नेगी, श्वेता बसु प्रसाद, खुशबू अत्रे और बरखा सिंह भी नजर आएंगे। ये भी पढ़ें-Raid 2 पर भी चली सेंसर की कैंची, रिलीज से पहले फिल्म से हटाया गया ये सीन          


Topics: