TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

यूटयूब में 100 करोड़ के क्लब में पहुंचा ये पाकिस्तानी ‘SHER’, देखें टॉप 15 की लिस्ट

Pakistani Drama Sher Enters 100 Crore Club: यूटयूब पर पाकिस्तानी ड्रामा को देखने वालों की तादाद भी कम नहीं है। केवल 3 महीने पहले शुरू हुए एक पाकिस्तानी ड्रामा ने यूटयूब पर 100 करोड़ व्यूज के क्लब में एंट्री कर ली है। देखें यूट्यूब में 100 करोड़ के क्लब में पहले कौन-कौन से ड्रामा ने बनाई है जगह।

Pakistani Drama Sher Enters 100 Crore Views Club: पाकिस्तानी ड्रामा 'शेर' का यूट्यूब पर इसी साल 21 मई को प्रीमियर हुआ था। केवल 3 महीने में यह ड्रामा 100 करोड़ व्यूज क्लब में शामिल हो गया है। इस सीरियल में दानिश तैमूर - सारा खान अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। इस सीरियल का डायरेक्शन ऐहसुन तालिश ने किया है। दानिश तैमूर-सारा खान स्टारर इस शो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।

दानिश तैमूर इकलौते पाकिस्तानी एक्टर बन गए हैं, जिनके पांच ड्रामा जैसे 'कैसी तेरी खुदगर्जी', 'जान निसार' और 'दीवानगी' इस क्लब में शामिल हैं। भारत में बैन होने के बावजूद, 'मन मस्त मलंग' भी इस लिस्ट में शामिल हो गई थी। आपको बताते है 'शेर' के अलावा और किन हिट ड्रामों ने इस क्लब में एंट्री मारी है।

---विज्ञापन---

100 करोड़ व्यूज के गणित को समझें

सिर्फ 3 महीने पहले शुरू हुए सीरियल 'शेर' के पहले एपिसोड ने यूट्यूब पर लगभग 18 मिलियन व्यूज बटोर लिए थे। इसके बाद दूसरे और तीसरे एपिसोड ने 11 मिलियन और 10 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार किया। अब तक इसके 25 एपिसोड रिलीज हो चके हैं और सभी एपिसोड के व्यूज को मिलाकर 'शेर' के टोटल व्यूज की संख्या 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Sholey 50 Years: रिलीज के 50 साल बाद कैसे दिखते हैं शोले के शूटिंग लोकेशंस? रामगढ़ की एक्सक्लूसिव तस्वीरें

100 करोड़ व्यूज के क्लब में कौन से सीरियल हैं?

अगर 100 करोड़ व्यूज के क्लब में अपनी जगह बनाने वाले ड्रामों की बात करें, तो इस लिस्ट में 'फितूर' का नाम है, जिसे 101 करोड़ व्यूज मिले हैं। सीरियल 'मुझे प्यार हुआ था' को करीब 100 करोड़ व्यूज मिले। इसके अलावा सीरियल 'इक्तिदार' और 'मन मस्त मलंग' को 100 करोड़ व्यूज मिले। अब इस क्लब में 'शेर' का नाम भी शामिल हो गया है, जिसे 100 करोड़ व्यूज मिले हैं।

105 से 200 करोड़ व्यूज के क्लब में कौन से सीरियल हैं?

यूट्यूब पर 200 करोड़ व्यूज की बात की जाए तो इस लिस्ट में 'जान निसार' सीरियल पहले नंबर पर है, जिसे 200 करोड़ व्यूज मिले हैं। वहीं 'मेरे हमसफर' को लगभग 196 करोड़ व्यूज मिले। आगे इस लिस्ट में 'इश्क मुर्शिद' सीरियल भी शामिल है जिसे 189 करोड़ व्यूज मिले है। 'कैसी तेरी खुदगर्जी' को 186 करोड़ व्यूज मिले हैं। सीरियल 'मायिरे' को करीब 177 करोड़ व्यूज मिले हैं। 'सियानी' ने 172 करोड़ व्यूज मिले हैं। 'रंग महल' को 152 करोड़ व्यूज मिले। इसके अलावा सीरियल 'कभी मैं कभी तुम' को 124 करोड़ व्यूज मिले हैं।

300 से 400 करोड़ व्यूज के क्लब में कौन से सीरियल हैं?

यूट्यूब पर 300 से 400 करोड़ व्यूज की बात करें तो इसमें सीरियल 'तेरे बिन' का नाम शामिल है, जिसे करीब 400 करोड़ व्यूज मिले और सीरियल 'खुदा और मोहब्बत' के तीसरे सीजन को 300 करोड़ व्यूज मिले हैं।

यह भी पढ़ें: Border 2 के फैंस को स्वतंत्रता दिवस का तोहफा, पहला पोस्टर आउट और रिलीज डेट का ऐलान


Topics:

---विज्ञापन---