TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Pahalgam Attack के बाद Hania Aamir को हुई ‘भारतीय मिसाइल हमले’ की चिंता, Pakistan को दिया खास मैसेज

हानिया आमिर को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय मिसाइलें हमले की चिंता सता रही हैं। एक्ट्रेस ने पाकिस्तान से गुजारिश करते हुए कुछ ट्वीट भी किए हैं।

Hania Aamir Pahalgam Attack File Photo
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर भारत का रवैया सख्त हो चुका है। 48 घंटों के अंदर सभी पाकिस्तानियों को भारत छोड़ अपने मुल्क पाकिस्तान जाने का आदेश दे दिया गया है। दूसरी तरफ सिंधु नदी जल समझौता भी रोक दिया गया है। बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों पर फिर से रोक लग रही है। फवाद खान की फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी, ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं और 'अबीर गुलाल' के गाने भी यूट्यूब से हटा दिए गए हैं। वहीं, हानिया आमिर पर भी लोगों का गुस्सा फूट रहा है।

हानिया आमिर को हुई मिसाइल टेस्ट की चिंता

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर लगातार पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जता रही हैं। बावजूद इसके उन्हें ना तो भारत से सपोर्ट मिल रहा है और ना ही पाकिस्तान से। इसी बीच अब हानिया आमिर को भारतीय मिसाइल हमले की चिंता सताने लगी है। दरअसल, बीते दिन भारत में मिसाइल टेस्ट हुआ था। अब इसे लेकर हानिया आमिर घबराई हुई हैं। उनकी ये चिंता उनके सोशल मीडिया पर भी देखने को मिली।

मिसाइल से डरी हानिया ने पाकिस्तान को क्या दिया मैसेज?

हानिया आमिर ने अपने X हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, 'सोने जा रही हूं। उम्मीद है कि कल भारतीय मिसाइलें न जगाएं।' अब हानिया के इस ट्वीट से साफ दिख रहा है कि मिसाइल टेस्ट से पाकिस्तान में खौफ की स्थिति बनी हुई है। आपको बता दें, इस डर के बाद हानिया आमिर ने पाकिस्तानियों को खास मैसेज भी दिया है। एक्ट्रेस ने पाकिस्तान को अलर्ट रहने की सलाह देते हुए ट्वीट किया, 'डिअर पाकिस्तान, आज रात मत सोना!' यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack देख बिगड़ी Hina Khan की मेंटल हेल्थ, बोलीं- ‘कुछ मुसलमानों की हरकत पर शर्मिंदा हूं…’

पाकिस्तान की चुप्पी का बच्चों को भुगतना पड़ेगा खामियाजा!

आपको बता दें, हानिया आमिर ने एक बार फिर पाकिस्तान को चुप्पी तोड़ने के लिए कहा है। पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लिखा, 'आपकी आज की चुप्पी कल आपके बच्चों को परेशान करेगी। अभी कुछ करें, नहीं तो वो भुगतेंगे।' हानिया आमिर इस हमले के बाद काफी उदास हैं और दिल खोलकर भारत को सपोर्ट कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने एक और पोस्ट शेयर कर कहा था, 'गुस्से और दुख से भरी हुई हूं।' ये लिखते हुए उन्होंने 'ऑल आईज ऑन पहलगाम' वाला पोस्ट शेयर किया था।


Topics:

---विज्ञापन---